खेल का जज्बा होना चाहिए कोई भी देश के लिए खेल सकता है* *कनियाल*

  • Mar 04, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर में नोर्थन क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूर्या रोशनी के ऐतिहासिक मैदान में फाइनल मुकाबला सूर्या रोशनी ने जेके टायर को हराया 49 रनों से बता दें कि टॉस जीतकर जेकेटायर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 20 ओवरों में सूर्या रोशनी ने जेके टायर को 152 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी जेके टायर 102 रनों पर ऑल आउट हो गई मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सूर्या रोशनी के बल्लेबाज शिवप्रताप उर्फ शिबू ने शानदार 48 रनों की पारी खेलकर मैच को अपनी मुट्ठी में लिया नॉर्थन क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कनियाल ने कहा कि हर किसी के अंदर खेल खेलने का जज्बा एवं खेल भावना होनी चाहिए कोई भी यहां से निकल कर अपने देश के लिए भी खेल सकता है मुख्य अतिथि किशोर कनियाल अपने अनुभव के लिए यह मैच खेला एवं विशिष्ट अतिथि मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई मौजूद रहे इसी कृम में जेके टायर एचआर हेड अमित पचौरी ने कहा कि आज न कोई जीता कोई हारा खेल भावना ही जीती है एस आर एफ एच आर हेड संतोष पाठक ने कहा की ऐसे आयोजन होने से हमारे कर्मचारियों में खेल भावना उत्पन्न होती है एवं एक दूसरे से जान पहचान होती है इस अवसर पर स्थानी इंडस्ट्रीज एरिया चंबल संभाग की फैक्ट्रियों के लगभग 20 वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है जिसमें कर्मचारियों उत्साहवर्धन करने के लिए प्रतियोगिता की जाती है आयोजन में आज संबोधित करने वाले वरिष्ठ सीनियर अधिकारी बीके बैहरा सूर्या रोशनी ,तपन कुमार बंदोपाध्याय सूर्या रोशनी यूनिट, सूर्या रोशनी एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी, जे के टायर यूनिट हेड अशोक सिंह, एस आर एफ यूनिट हेड राजेश खन्ना , एवं दो दर्जन से ज्यादा इंडस्ट्रीज प्रबंधक एवं एचआर हेड प्रमुख मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन भगवान सिंह वैस्य द्वारा किया गया एच आर हेड मुकुल चतुर्वेदी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया फाइनल मुकाबले में कॉमेंट्री करने ग्वालियर से आए वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल जिन्होंने अपनी कॉमेंट्री से लोगों मन मोह लिया

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS