खनियाधाना पुलिस ने पकड़ा 400 ग्राम सूखा गांजा मुकदमा दर्ज

  • Mar 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जगदीश पाल रिपोर्टर खनियाधाना

खनियाधाना, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने एवं रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ एवं बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए  गए उक्त निर्देश के पालन में दिनांक 04/03/23 की साम मे खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मान सिंह यादव पुत्र मोहन लाल यादव उम्र 70 वर्ष निवासी जालमपुरा खनियाधाना अस्पताल के सामने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए खड़ा उक्त सूचना पर मय फोर्स के मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 400 ग्राम गांजा मिला जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 20000 रुपए है जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी मान सिंह के विरुद्ध अप. क्र.109/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है 




इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही 


निरीक्षक सुरेश, उनि. अशोक बाबू शर्मा, प्रकाश गौरव, जय वीर, हेमंत सिंह, बलराम, बनवारी, वीरेंद्र चौहान, धर्मेंद्र किरार,

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक