भीषण जल संकट से जूझने को मजबूर प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी निवासी

  • Mar 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीतेश अवस्थी

पुष्पांजली टुडे

दमोह। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी कि किल्लत से लोगों को गुजरना पड़ता हैं ऐसा ही मामला प्रधानमंत्री आवास का सामने आया हैं जहाँ लोगों को 20 दिन में एक बार टेंकर से एक ब्लॉक मैं पानी दिया जाता हैं,जिससे लोगों को काफी असुविधा होती हैं पूर्व कि नगरपालिका द्वारा इन आवासों का निर्माण कराया था ताकि गरीबों के लिए इसका लाभ मिल सके लेकिन कॉलोनी का निर्माण होने के बाद भी अभी तक पानी कि सुविधा का लाभ वहां के लोगों को नहीं मिला।जिससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं और घंटो खड़े होकर पानी के टेंकर का इंतजार करना पड़ता हैं ताकि 20दिन के स्टॉक के लिए पानी को सहेज कर उसका उपयोग कर सके। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि शासन प्रशासन द्वारा से शुरू से आश्वासन मिलता आ रहा हैं कि बस कुछ दिनों में पानी कि टंकी को चालू कर दिया जायेगा जिससे नलों के माध्यम से हर घर में पानी मिलेगा लेकिन इसका लाभ किसी भी रहवासी को नहीं मिल सका हर ब्लॉक के लोग पानी की टंकियों को अपने घरों के सामने रखे रहते हैं जिससे स्टॉक बना रहे।


इनका कहना हैं

प्रधानमंत्री जी ने हम गरीबों के लिए आवास बनाये थे,लेकिन यहाँ पर राशन कि तरह एक महीने में एक बार पानी मिल रहा है कोई सुविधा नहीं हैं यहाँ पर, हम चाहते हैं कि टंकी को चालू करवाकर नलों से पानी दिया जाये।

अशोक तिवारी निवासी प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी


महिलाओं को बहुत समस्यायें होती हैं घंटो भर इंतजार करना पड़ता हैं तब कही जाकर पानी मिलता हैं हम लोग चाहते हैं जनप्रतिनिधियों से कि वो पानी कि व्यवस्था करा दे हमें और कुछ नहीं चाहिए।

सुनीता जैन निवासी प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी





हाईटेंशन तार के खम्बे लगना है, जिससे वहां पर ट्रांसफर रख सके। एमपीबी के अधिकारियों के लिए पैसा दे दिया गया हैं 8 से 10दिनों में कार्य को पूरा करके टंकी को चालू करा दिया जायेगा जिससे लोगों को टंकी का पानी दिया जा सके।

भैयालाल सिंह मुख्यनगरपालिका अधिकारी दमोह

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक