होलिकोत्सव सौहार्द एवं सतर्कतापूर्वक मनाये : एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान

  • Mar 06, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी स्टेट हेड 

 पुष्पांजली टुडे न्यूज


*पुलिस अधीक्षक ने  होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*

*हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं हुड़दंग करने पर होगी सख्त कार्यवाही*

*सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा वायरल की जाने वाली असत्य अफवाहों पर ध्यान न दें*

भिण्ड ।  जिले में होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए भिण्ड पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस को निर्देश दिये हैं। हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी। जिला के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। होली पर्व के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर  निगरानी व सतर्कता के साथ गश्त करने के निर्देश दिये हैं। नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि ऐसे बदमाश जो अक्सर त्योहारों पर ही बदमाशी करते हुए कानून व्यवस्था और शांति का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारी ऐसे बदमाशों की लिस्ट को अपडेट करें। ऐसे बदमाशों के बारे में पूरी जानकारी रखते हुए उन पर सख्त कार्रवाई करें। इस तरह से उन्होंने थाना प्रभारियों को आगामी त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बदनियती से हुड़दंग करने, किसी तरह की अफवाह फैलाने अथवा शांति भंग करने की नियत से जानबूझकर कानून का उल्लंघन करने वाले शरारती असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

श्री चौहान ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी तैनात रहेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे। सभी पीसीआर और डायल 100 को निर्देश दिए गए हैं,कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी, तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेंगे। बाइक के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकाले तो बाइक को तुरंत जब्त किया जाएगा।

त्योहार पर कुछ शरारती और आपराधिक तत्व या शराबियों द्वारा रंगों की आड़ में पुरानी रंजिश निकालने की कोशिश करते हैं। इस प्रकार के शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर चौक-चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

एसपी श्री चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था की पालना करते हुए पुलिस का हर संभव सहयोग करें और किसी भी आपत्ति में पुलिस को तुरंत सूचित करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर पर ध्यान ना दें, कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। इसके अलावा नशे के कारोबारी की भी सूचना दें।

होली पर इस प्रकार की हरकतें ना करें, अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

*भिण्ड पुलिस द्वारा होली पर्व के संबंध में एडवाईजरी*

1. त्योहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्ती रहेगी और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। आमजनता से सहयोग की अपेक्षा है।

2. अवैध रूप से चंदा लेने वालों व शराब के नशे में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। 

3. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जावेगी। 

4. होटलों और ढाबों की लगातार चेकिंग की जाएगी। होटल ढाबों में बैठकर अवैध शराब परोसने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5. मोटर साइकल के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज करने वालों की

बाइक तत्काल जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। 

6. किसी को भी होली खेलने के लिए बाध्य न करें, राहगीरों पर गुलाल या पानी न फेंके।

7. गैरपारंपरिक जलसे जुलूस  निकालने की मनाही है। 

उलंघन करने पर धारा 188 के तहत FIR की जावेगी। 

8. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट न करे। भिण्ड पुलिस सोशल मीडिया पर निरंतर नज़र बनाये हुए है। 

9. पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 07049120050 पर सम्पर्क करें ।

शराब पीकर वाहन न चलायें और न ही किसी को चलाने दें। मोटर साइकिल पर तीन सवारी बैठकर न चलें एवं अनियंत्रित गति से वाहन न चलाये, यातायात के नियमों का पालन

करें गैरकानूनी गतिविधियों का हिस्सा ना बने, किसी के साथ अशिष्ट व्यवहार ना करें। किसी के ऊपर बिना रजामंदी के रंग न डालें और न ही हुड़दंग करें अगर ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। फोन कॉल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से होली त्योहार के नाम पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन ऑफर देने वाले हाइपरलिक/वेबलिंक्स / यूआरएल को न खोलें, ये आपकी निजी और वित्तीय जानकारियों को जानकर आपको जोखिम में डाल सकते हैं।

सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट फारवर्ड शेयर ना करें।

किसी अप्रिय घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर तत्काल सूचना दें।

सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा वायरल की जाने वाली असत्य अफवाहों पर ध्यान न दें।

COMMENTS