छत्तीसगढ़ सरकार का बजट छलावा दिखावा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ बजट सत्ता विहीन होने का डर का बजट-- विभा अवस्थी

  • Mar 06, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image



भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी ने छत्तीसगढ़ बजट को लेकर कहा कि यह बजट केवल छलावा है जिस तरीके से चुनाव में आने से पहले घोषणापत्र एक छलावा था आम जनता इसे समझ गई है निश्चित ही यह बजट वर्तमान कांग्रेस सरकार को ले डूबने वाली है अवस्थी ने कहा कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की संख्या 10000 अनुमानित होगी है जिन्हें आवास के नाम पर मात्र 5000000 रुपए का बजट में प्रावधान रखा इस सरकार ने  लोन में सब्सिडी देने की बात कही है यह सरकार पत्रकारों से किए वादों से मुकर  गई शहरी बेरोजगारों के लिए कोई योजना नहीं 4 मेडिकल कॉलेज बनाने की बात करते हैं केवल 200 करोड़ में जबकि एक मेडिकल कॉलेज की बनने की लागत 100 करोड़ से ऊपर ही जाती है भूपेश जी अच्छे से जानते हैं कि इस बजट से केवल मुझे सत्ता हासिल करना है सत्ता की लोलुपता ने  4 साल से धरने पर संघर्ष करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन बहनों की याद ही नहीं आई भी अपने अंतिम बजट याद कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की बहने बहुत समझदार है इनके द्वारा दिए प्रलोभन हंसने वाली नहीं अवस्थी जी ने इस बजट को सिर्फ दिखावा कहा है और छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता से घोषणापत्र के जैसे ही बजट दिखाकर फिर से एक बार छत्तीसगढ़ के विश्वास के साथ खेलने का प्रयास किया है चुनाव पर बजट की घोषणा पूरी राजनीतिकरण है  इस बजट में क्या  उन माताओं की अस्मिता को बचाने के लिए कानून व्यवस्था में महिला सुरक्षा को लेकर कुछ बजट रखा है या 1600000 आवास के लाभार्थियों से जो सरकार ने अपने 4 साल तक रहते हुए  मोर आवास का अधिकार छीन कर बैठे हैं क्या उन 16 लाख परिवारों को यह 7 महीने में पक्का मकान दे पाएंगे ऐसे तमाम विषयों पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश की महामंत्री महिला मोर्चा की विभा जी ने बहनों का विश्वास इस सरकार से उठ गया है और निश्चित है 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आएगी यह कहा है इस छलावा बजट से भारतीय जनता पार्टी को किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ने वाला है सरकार का बजट सत्तारूढ़ राजनीतिकरण को दर्शाता है आम जनता या छत्तीसगढ़ के रहवासियों से कोसों दूर है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक