मानव अधिकार आयोग संगठन भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन लिखी हुई कार पकड़ी, हूडर बजाकर झाड़ता था लोगों पर रौब।

  • Mar 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दैनिक पुष्पांजली टुडे

गोहद। त्योहारों को देखते हुए नगर में प्रशासन एवं नगर पालिका के द्वारा बाजार की सड़कों से ठेले एवं नालियों से अतिक्रमण हट बाने के लिए शाम के समय प्रशासन का अमला तहसीलदार अनिल पटेल एवं एसडीओपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में निकला जैसे ही इटाइली गेट के बाहर प्रशासन का अमला पहुंचा तो एक कार इटली गेट के बाहर मिली जिस पर प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था कार पर हूंडर भी लगे हुए थे। जिनको देखकर तहसीलदार अनिल पटेल ने कार चालक मनोज श्रीवास से इस संबंध में पूछा और गाड़ी के कागज मांगे तो उसने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर लो जिस पर तहसीलदार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गया तेल लेने, आप कार पर मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार किसकी अनुमति से लिखे हुए हैं। एवं आपने कार पर हूंडर भी लगा रखे हैं। इतनी सुविधाएं तो प्रधानमंत्री को भी नहीं मिलती आपको इसकी अनुमति किसने दी, जिस पर कार चालक अलग-अलग दलीलें देता रहा। परंतु प्रशासन ने उसकी एक न सुनी और तहसीलदार अनिल पटेल ने भिंड आरटीओ स्वाति पाठक से फोन लगाकर बात की ओर कार क्रमांक एमपी 30 आर 0007 को गोहद थाना भिजवा दिया। कार पर भिण्ड आरटीओ के द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

news_image

COMMENTS