स्कूली बच्चे और आम लोगों को दमा की बीमारी देकर मिलेगा एनएच सड़क की सौगात

  • Mar 11, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

 खुटगांव बॉर्डर से लेकर मंदागमुड़ा तक क्षेत्र के हजारों लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात तो चंद साल में मिल ही जाएगा लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से इन दिनों लोगो का जीना दुर्भर हो गया है क्योंकि गाड़ी के चलते धूल का घना गुब्बर उड़ता है जो राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गया है क्षेत्र में दिनभर धूल और मिट्टी के बीच स्कूल कॉलेज आने जाने वाले बच्चे कर्मचारी अधिकारी आम जनता सड़क किनारे स्थित दुकानदार और घर के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस कारण छेत्र में खांसी दमा के मरीज भी लगातार बढ रहे हैं गौरतलब हो की  खुटगांव  से मंदागमुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण पर उड़ने वाली धूल कुछ महीनों से झाराबहाल डोहेल खुटगांव मुड़ागांव देवभोग माहुलकोट को चिचिया बरबहेली  गोहरापदर सहित अन्य गांव के लोगों की मुख्य समस्या में शुमार हो चुका है हवा में धूल का स्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं जिसे देख डॉक्टरों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में उड़ती धूल इसी तरह बरकरार रही तो एलर्जी खांसी दमा खुजली और फेफड़ों में इन्फेक्शन की समस्या काफी तेजी से बढ़ने लगेगी क्योंकि माक्स  या फिर मुंह पर कपड़ा बांधने के बावजूद भी धूल की बारीक कण नाक और आंख में घुस जाती है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है जबकि आए दिन सड़क निर्माण में डाली गई मिट्टी धूल से होने वाली परेशानी को लेकर विभागीय अफसर और ठेकेदार कर्मचारियों को अवगत कराया जाता है फिर भी आम लोगों की सेहत का किसी प्रकार खयाल रखने की पहल नहीं हो रही है जिसका खामियाजा छोटे-छोटे बच्चों को वर्तमान के साथ आने वाले समय पर भी उठाना पड़ेगा 


सड़क निर्माण में पानी का छिड़काव नहीं _: सड़क किनारे स्थित दुकानदार और रोजाना आवागमन करने वाले राहगीरों का कहना है की जब से राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक किसी प्रकार पानी का छिड़काव नहीं किया गया है तभी टू व्हीलर और 20 चक्का वाहन के गुजरने पर लोग धूल से पट जाते है और इसके चलते दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी होती है कुछ राहगीर तो बड़े बड़े वाहन की चपेट मे तक आ गए हैं हालंकि अब तक किसी प्रकार अनहोनी की खबर नहीं है लेकिन हालात अब बडे़ दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है जिसके  मद्देनजर लोगों की सड़क पर पानी का छिड़काव के लिए पुखजोर मांग है ताकि उड़ती धूल से थोड़ी बहुत राहत मिल पाए और इसके लिए जल्द ही महासमुंद लोकसभा सांसद और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थिति में सुधार लाने के लिए गुहार लगाने की रणनीति भी चल रही है 


रोजाना 1000 वाहन का आवागमन _: सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि रोजाना इस मार्ग में छोटे बड़े गाड़ी मिलाकर करीब 500 वाहन आवागमन होता है जिससे ठेकेदार कर्मचारी सहित विभागीय अफसर भी भली-भांति अवगत हैं बावजूद इसके उड़ती धूल की हालत ना कोई सुधार नहीं किया जाना राहगीरों की जान को खतरे में धकेलने के समान माना जाता है अधिकांश हाईवा के पीछे मोटरसाइकिल और स्कूली बच्चे का चलना तो नामुमकिन देखा जाता है किसी प्रकार सुधार नहीं हो रहा

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक