भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, चौथा दिन:1205 दिन, 23 टेस्ट और 41 पारियों के बाद विराट का शतक, टीम इंडिया 400/5

  • Mar 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अहमदाबाद में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए हैं। लंच के बाद विराट कोहली (100 रन) और अक्षर पटेल (0 रन) क्रीज पर हैं।

कोहली ने टेस्ट में 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद शतक जमाया है। कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।

श्रीकर भरत 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।

अय्यर के पीठ में दर्द, स्केन के लिए भेजा
श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। उन्हें स्केन के लिए भेजा गया है। इस कारण, भरत को अय्यर की जगह भेजा गया है।

39 महीने बाद आ सकता है शतक
कोहली के बैट से 8 मैच, 15 पारी और 14 महीनों बाद टेस्ट में फिफ्टी आई है। इससे पहले उन्होंने 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका में फिफ्टी लगाई थी। कोहली अभी नाबाद हैं, अगर वे शतक लगाते हैं तो टेस्ट में 1205 दिन और 39 महीने बाद उनका टेस्ट शतक होगा।

उन्होंने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक लगाया था। ऐसे में अगर चौथे दिन वे शतक लगाते हैं तो टेस्ट में 3 साल 3 महीने और 2 सप्ताह बाद उनके बैट से टेस्ट शतक लगेगा।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • पहला: 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा शाॅर्ट एक्सट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
  • दूसरा : टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को LBW कर दिया।
  • तीसरा : शुभमन गिल को नाथन लायन ने LBW कर दिया।
  • चौथा : जडेजा टॉड मर्फी की बॉल पर शॉर्ट लॉन्ग ऑन पर खड़े उस्मान ख्वाजा को आसान कैच दे बैठे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक