स्वास्थ्य के प्रति दिया जन- जागरूकता का संदेश..

  • Mar 12, 2023
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

स्वास्थ्य के प्रति  दिया जन- जागरूकता का संदेश..


देवेंद्रनगर उपस्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रजापति ने बदलते मौसम के उतार-चढ़ाव  एवं H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति दिया संदेश......


विशेष वार्तालाप में डॉ राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि हॉस्पिटल में बदलते मौसम के कारण बुखार, सर्दी खांसी एवं गले की समस्या बाले मरीजो की संख्या बढ़ रही है , साथ ही H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर लोग भयभीत है.... देश मे H3N2 को लेकर सामान्य स्थिति बनी हुई है, फिर भी लोगों को सचेत रहने का आग्रह किया है।


 H3N2 वायरस इंफ्लुएंजा ए के H1N1 का म्यूटेट  वैरिएंट है, जो कि किसी भी उम्र के व्यक्ति और साल के किसी भी समय शिकार बना सकता है... इसके लक्षण किसी भी अन्य सीजनल फ्लू की तरह हो सकते हैं, जिसमें खांसी, नाक बहना, जी मिचलाना, शारीरिक दर्द, उल्टी व डायरिया आदि शामिल हो सकते...

बच्चे और बुजुर्ग तेजी से वायरल की चपेट में आ रहे हैं, अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं ,जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना,यह मुख्यत: खांसी व छींकने के दौरान निकलने वाली बूंदों से दूसरे व्यक्ति को चपेट में लेता है। यह वायरस किसी संक्रमित सतह या मल-मूत्र के संपर्क में आने से भी फैल सकता है ।

संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए सावधानी जरूरी है,थोड़े से भी लक्षण उत्पन्न होने पर तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

 स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जागरुकता के लिए प्रेरित कर रहा है.. किसी भी प्रकार की बीमारी से बचने के लिए स्वयं जागरुक बनें,साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करें।

COMMENTS