ना रोड , ना पुलिया मशक्कत के साथ छात्र पहुंच पाते है माध्यमिक शाला कर्राखेड़ी

  • Oct 12, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

सिरोंज नगर से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कर्राखेड़ी मैं स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का भवन गांव की मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है , जहां जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई रोड नहीं है , तथा वहीं से नहर भी निकली है जिसके ऊपर भी पुलिया नहीं है , जिसके चलते बारिश में बच्चों को विद्यालय जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है यहां तक की कपड़े भी गंदे हो जाते हैं , वहीं कई बार अधिक बारिश के चलते ऐसी परिस्थितियां बनती है कि बच्चे भी विद्यालय भी नहीं जा पाते हैं 

   स्कूल के द्वारा पंचायत को दिए जा चुके आवेदन 

           शाला के प्रभारी मोहन सिंह कुर्मी से यस समस्या को लेकर पुष्पांजलि टुडे के द्वारा बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे द्वारा कई बार पंचायत एवं शिक्षा विभाग को अवगत किया जा चुका है , वहीं उन्होंने बताया कि बीते 15 अगस्त को भी हमारे द्वारा ग्राम पंचायत में इस विषय को रखा था, हम भी इस समस्या से बहुत परेशान हैं , वहीं छात्रों से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि हमें विद्यालय आने में बहुत परेशानी होती है और यदि बारिश हो जाए तो हम विद्यालय नहीं आ पाते है | 

पिछड़ जाती है पढ़ाई 

        जब अधिक बारिश होती है तब कीचड़ भी अधिक होती है जिस कारण से बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पाते वहीं छात्रों ने कहा कि सर कभी-कभी ऐसी परिस्थिति बनती है कि हम विद्यालय नहीं जा पाते और ऐसी परिस्थिति के कारण हमारी पढ़ाई भी पिछड़ जाती है 

इनका है कहना 

           यह गांव की एक बड़ी समस्या है , जब भी बारिश होती है तब हमारे गांव के बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं - प्रमोद शर्मा ग्राम वासी ग्राम कर्राखेड़ी 

        शिक्षा विभाग द्वारा पंचायत को अवगत करा दिया गया था , इसी प्रस्ताव को हमारे द्वारा जनपद पंचायत सिरोंज को भेज दिया गया है अब जब भी स्वीकृत होगा हम इस सड़क और पुलिया का काम करवाएंगे - भवानी पटेल सरपंच प्रतिनिधि | 

   वाकई में यह गंभीर समस्या है, इस समस्या को लेकर हम जनपद और जिले के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करेंगे - भगत सिंह रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक