वाउ विंग्स फॉर ड्रीम्स द्वारा टैलेंट शो- 2023 का सफल आयोजन

  • Mar 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गुजरात के विभिन्न शहरों मे ऑनलाइन ऑडिशन आयोजित किए गए

आयोजित फिनाले में विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

अर्पित गुप्ता उपसम्पादक पुष्पांजली टुडे

सूरत-

   प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराने के लिए वाउ विंग्स फॉर ड्रीम्स द्वारा टैलेंट शो-2023 का सफल आयोजन किया गया।जिसमें गुजरात के विभिन्न शहरों की प्रतिभाओं ने भाग लिया।टैलेंट शो का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया और तीन अलग-अलग आयु वर्ग श्रेणियों में विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।जबकि अन्य सभी प्रतियोगियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।इस योजना के बारे में प्रीति बोकड़िया जैन ने बताया कि टैलेंट शो-2023 गुजरात स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता थी। जिसमें संगीत,नृत्य,गायन,वाद्य यंत्र,अभिनय और रनवे जैसी श्रेणियां रखी गईं।प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग 6 से 17,18 से 35 साल और 35 साल से अधिक की कैटेगरी रखी गई थी।प्रतियोगिता से पहले,गुजरात के विभिन्न शहरों जैसे अहमदाबाद,सूरत,भरूच,वडोदरा, राजकोट,वलसाड,नवसारी से ऑनलाइन ऑडिशन आयोजित किए गए।प्रतियोगिता का फाइनल 19 फरवरी को हुआ।जिसमें डांस जूरी के रूप में सुशांत प्रधान,योग थेरेपिस्ट डिंपल व स्वागत लोहार,सिंगिंग जूरी के रूप में सुर केवल्य म्यूजिक क्लासिस से जॉय सर,भरत मोदी व कृषि भावसार,एक्टिंग जूरी के रूप में कलश जरीवाला,क्वीन ऑफ इंडिया 2022 की विजेता मिस एकता मौजूद रहीं।प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।इनमें हार्दिक पटेल,पार्थ पंड्या,उत्सव ध्यामा,दीपक पांचाल,पवन कुमार हिमांशु गज्जर,अंकित बरोट,प्रवीण गढ़वी,हेतल जरीवाला,नीलेश राजपूत,प्रियांशी ठाकुर,दीपशिखा भट्टाचार्य,गौरी जानी,विजय चेतवानी,सुमित मंधाना,गणेश बेहरा, गुजरात से निखिल, गुप्ता, आस्था गांधी,सुमिक्षा मोरे,दर्शन राज,किरण प्रजापति,दैविक समीर नलवडे,शिव वर्मा शामिल थे।पूरे आयोजन के दौरान मुख्य सहयोग एसके इन्वेस्टमेंट की सारिका छापग़र व लोकल कलाकर गोविंदा जी रहे।वहीं मीडिया पार्टनर के रूप में द हिन्द टुडे न्यूज ने भूमिका निभाई।जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कुदरत फिल्म से चिराग जी,वाउ विंग्स फॉर ड्रीम्स के स्टाइल आइकन और 2022 की विजेता सोनिया सोनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।इसके अलावा सहायक के तौर पर सोहम पटेल,सनी जैन,खुशी रावत,भरत कुकाशिया, मनीष भावसार,ममता भावसार और रवि ने भूमिका निभाई।फाइनल प्रतियोगिता के अंत में आमंत्रित अतिथि के हाथों सभी विजेताओं को ट्रॉफी,मोमेंटो सर्टिफिकेट और उपहार दिया गया।जबकि अन्य प्रतियोगियों को भी सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया गया।यह पूरा आयोजन इवेंट वाउ विंग्स फॉर ड्रीम्स के सीईओ विशाल बोकडिया के द्वारा किया गया।मांतू हलदर ने एंकर के तौर पर समूचे इवेंट का संचालन किया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक