विद्युत कनेक्शन न होने से लाखों उपकरण हो रहे खराब*

  • Mar 13, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर नगर परिषद ने बनाया कचरा से जैविक खाद बनाने का सेंटर जिसमें नगर परिषद के15 वाडो से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग कर रीसाइक्लिंग खाद बनाने के लिए सेंटर बनाया जिसमें अलग-अलग रखने के लिए लिखकर अलग-अलग स्थान बनाया की जिस पर लिख रखा है जैसे कि प्लास्टिक टीन कांच पॉलिथीन ब्लैक प्लास्टिक बोतल आदि मगर कचरा हर विट में मिक्चर रखा हुआ है जब इसकी जानकारी फीडबैक ट्रस्ट सीनियर मैनेजर भरत कांत त्रिवेदी से ली तो उन्होंने बताया की जगह कम होने के कारण कचरा एक विट में बनता नहीं है जिससे हम मजबूरी में कचरा इकट्ठा रखने पर मजबूर है कुछ कचरा बोरी में भरकर भी रखा जाता है जो कि उद्योग क्षेत्र की रीसाइकलिंग इकाइयों में भेजा जाता है जबकि क्षेत्र से निकलने वाले गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जा रही है कजरा रीसर्किल सेंटर पर बिजली ना होने से बिजली के उपकरण ऐसे ही रखे हुए हैं जोकि लाखों रुपए खर्च कर उपयोग के लिए मंगवाए गए हैं  

     *इनका कहना है*

हमने बिजली विभाग को पत्र लिख दिया है जल्द कचरा रीसाइकलिंग सेंटर पर बिजली की व्यवस्था की जाएगी *नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा*

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक