शिव महापुराण कथा 21 मार्च से प्रारम्भ।

  • Mar 13, 2023
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

उमाकान्त शर्मा पत्रकार

1100 कलश के साथ निकलेगी यात्रा

भिण्ड।सिटी कोतवाली इटावा रोड स्थित कुंडेश्वर महादेव उदासीन आश्रम पर नौ दिवसीय श्री संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता स्वामी श्री योगेश्वरानंद जी उदासीन,के मुखारविंद से कथा रसपान कराई जाएगी प्रातः 5:00 बजे से 12:00 बजे तक मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ 12:00 महा रुद्राभिषेक तदोपरांत 2:00 से शाम 6:00 बजे तक श्रीमद् कथा का आयोजन रहेगा।शाम को काशी के विद्वान पंडितों द्वारा गंगा महाआरती होगी उक्त सभी कार्यक्रम परम पूज्य श्रीमहंत श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मऋषि जी महाराज के आदेश व सानिध्य में संपन्न होंगे उक्त जानकारी मंदिर के पुजारी विजय महाराज ने दी है उन्होंने कहा है कि गुरुदेव के आदेश से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है 21 मार्च को 1100 मातृशक्ति द्वारा सर पर कलश धारण कर कलश यात्रा कुंडेश्वर महादेव मंदिर से व्यापार मंडल होते हुए बड़े हनुमान जी से होकर मंशापूर्ण पहुंचेगी यहां से उन्हें कुंडेश्वर धाम आकर कथा का श्रीगणेश होगा जिसमें शहर के समस्त भक्तों महिला मंडलों को आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।यह कार्य सनातन धर्म, गौ रक्षा, विश्वकल्याण,राष्ट्र कल्याण की भावना से किसानों की फसल की रक्षा हेतु सभी के कल्याण के लिए किया जा रहा है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक