विदिशा विधि कुशवाहा को मिला ताई कमांडो में स्वर्ण पदक, कोच सहित साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर

  • Oct 12, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

सिरोंज सीहोर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जोकि 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2022 तक आयोजित हुई जिसमें मध्य प्रदेश के सभी 10 संभागों की टीमों ने भाग लिया जिसमे भोपाल संभाग की टीम में आदर्श ताइक्वांडो क्लब सिरोंज के 02 खिलाड़ियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया।जिसमे विधि कुशवाह पुत्री श्री सरदार सिंह कुशवाह ने अंडर 14 बालिका वर्ग में, वजन वर्ग अंडर 38 किलोग्राम में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में इंदौर और फाइनल में जबलपुर की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया और राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की।विधि अब दिसंबर माह में होने वाली राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। इसी प्रकार अंडर 14 बालक वर्ग में दिव्यांश जाट पुत्र श्री देवेंद्र सिंह जाट,वजन वर्ग अंडर 29 किलोग्राम वजन वर्ग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक विजेता रहे।दिव्यांश पहली बार में ही ब्लॉक स्तर,जिला स्तर और संभाग स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचे और राज्य स्तर पर अपना दमदार प्रदर्शन कर रजत पदक विजेता रहे।

COMMENTS