अपराधियों पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस कि एक और बड़ी सफलता

  • Mar 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

2आरोपियों से एक देशी माउजर एवं एक धारदार हत्यार बरामद


रीतेश अवस्थी

पुष्पांजली टुडे 


दमोह। अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा लगातार सघन चेकिंग कर अपराधियों कि धड़पकड़ जारी है कोतवाली एवं देहात थाना क्षेत्र में हो रही चाकूबाजी कि घटनाओं पर अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को मुखबिर कि सूचना पर अपराधों की रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था।पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक भावना दांगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत द्वारा शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए एक टीम गठित की गई थी। जिसमें 2 आरोपियों बंटी उर्फ दिनेश पिता शंकर सिंह निवासी जटाशंकर कॉलोनी के कब्जे से चाकू एवं आरोपी गोलू उर्फ नीलेश पिता मुन्ना सेन निवासी फुटेरा वार्ड से एक जिन्दा देशी माउजर व एक जिन्दा कारतूस को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। देशी माउजर एवं एक जिन्दा कारतूस कि कीमत करीब 10100 रुपये एवं धारदार चाकू कि कीमती करीबन 200 रुपये बताई गई है इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, उप निरीक्षक आलोक तिरपुडे प्रधान आरक्षक कलीम खान, आरक्षक नरेन्द्र आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक रूपनारायण, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार आरक्षक जितेन्द्र सहित बड़ी संख्या में पुलिस स्टॉफ कि मौजूदगी रही।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक