यदि कोई व्यक्ति अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से परेशान करते हुये पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी-कलेक्टर

  • Mar 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया जिला अस्पताल से लगातार शिकायत आ रही है कि शाम को या रात में मरीजो के परिजन द्वारा मुख्यतः जिला हॉस्पिटल के कर्मचारी और डॉक्टर से और बाकी अन्य स्टाफ के साथ गरिमा पूर्ण व्यवहार नहीं करने की बात लगातार सामने आ रही है। इस संबंध में आज स्वस्थ्य विभाग की पूरी टीम कंप्लेंट करने के लिए थाने में भी गई है। कल कोई व्यक्ति शराब पीकर जिला अस्पताल में आया था और उसके द्वारा वहां पर बहुत ज्यादा गलत व्यवहार करने की बात सामने आई है, जिसकी पहचान करके उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।


            कलेक्टर चैतन्य ने कहा डी.एच.एस. बैठक में यह निर्णय लिया गया है, कि जितने भी परिजन की एंट्री करनी है वह पास सिस्टम के माध्यम से करने, हॉस्पिटल राइट डिजर्व रखती है, इसलिए कितने लोगों को प्रवेश, मिलने के समय में या बाकी समय में मरीज के साथ रहना है, वह डिसाइड किया जाएगा । पास सिस्टम से ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा कोई व्यक्ति यदि नशे में है और सांस विश्लेषक में पॉजिटिव पाया जाता है, तो ऐसे लोगों की प्रवेश हॉस्पिटल के अंदर नहीं दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा किसी भी हॉस्पिटल या हॉस्पिटल की सामग्री को यदि कोई नुकसान पहुंचाता है या हॉस्पिटल के कर्मचारियों के विरुद्ध गाली-गलौज करता है, अनावश्यक रूप से किसी प्रकार के दुर्व्यवहार मचाने की बात सामने आती है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा पुलिस टीम को भी कहा गया है कि हॉस्पिटल टीम को कोई भी व्यक्ति वहां पर परेशान करने के उद्देश्य से आता है या उनकी बात नियमानुसार या गरिमा पूर्ण नहीं होती है तो ऐसे लोगों को हॉस्पिटल के अंदर आने की अनुमति नहीं देने कहा गया हैं। पुलिस ने भी नियमानुसार की गई है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि नियम समझे, एक व्यक्ति के साथ एक परिजन की ही अनुमति दी जायेगी, उसे भी पास सिस्टम के साथ अनुमति दी जायेगी। कोई व्यक्ति जो नशे में है और मरीज नहीं है, उसे अस्पताल परिसर के अंदर आने की अनुमति नही दी जायेगी। यदि कोई व्यक्ति अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से परेशान करते हुये पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

COMMENTS