*ग्राम लाटापारा के दशहरा कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के समाज सेवक,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार* प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग

  • Oct 13, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

*ग्राम लाटापारा के दशहरा कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के समाज सेवक,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार*

प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग


देवभोग- नवरात्रि के पावन पर्व के  समाप्ति के बाद लाटापारा के दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित श्याम शंकर मिश्र के पोता स्वर्गीय राजेश पांडे के पुत्र आशीष पांडे समाज सेवक,उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा पांडे,विजय कुमार कश्यप,विशिष्ट अथिति डिक्शन कश्यप,ओमप्रकाश बघेल,गजानन्द कश्यप,राकेश यादव,केशरी बघेल,टिकने बघेल,चीनू गार्गव,गोविंद रेंगें,उमाकांत बेहेरा,गौतम बघेल,अखिलेश्वर बघेल,लोकेश ध्रुव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। लाटापारा में परम शक्ति साली देवी माँ काली का विराजमान है,प्रत्येक वर्ष लाटापारा के अवसर पर भव्य दशहरा पर्व व कार्यक्रम के लिए लाटापारा प्रसिद्ध है लाटापारा कार्यक्रम के दौरान माँ काली के दर्शन और मनोकामना के लिए सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुँचे ओर अपनी मनत मांगी दर्शन किए।छोटे लाटापारा के कार्यक्रम में नाटक कार्यक्रम को देखने के लिए 1000 की भीड़ लगी थी जो  इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारी बारिश में भी लोगों की भीड़ उमडी इस कार्यक्रम के लिये हमारे बीच पहुंचे मुख्य अथित,एंव विशिष्ट अतिथियों ने सहयोग राशि के रूप में समिति को मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से स्वर्गीय राजेश पांडे के स्मृति में उनके पुत्र आशीष पांडे समाज सेवक के द्वारा 10001 रुपये व विजय कुमार कश्यप  5001 रुपये प्रदान किया गया। देवभोग क्षेत्र मे दशहरा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जगह जगह दहशरा में  विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक