गौशाला से मोटर, केबल व स्टार्टर चोरी, गौ सेवकों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, पांच हजार रुपए इनाम की, की घोषणा।

  • Mar 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद। नगर पालिका परिषद गोहद के सिसोनिया के पास विशाल गौशाला का निर्माण कराया गया है जिसमें गायों को रखने के लिए टीन सेट भूसा भंडारण के लिए तीन सेट पानी के लिए ट्यूबवेल आदि कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं सिसोंनिया स्थित इसी गौशाला में गुरुवार की रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्यूबवेल में से मोटर, केबल, रस्सा एवं स्टार्टर चोरी कर लिया गया। जिस के संबंध में पुलिस को भी अवगत कराया गया परंतु चोरों का कोई अता पता नहीं चल सका है, जिसको लेकर गौसेवकों ने गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में गौसेवकों ने बताया है कि गुरुवार को रात्रि 10 बजे के पश्चात इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें आशंका है कि आसपास के कुछ खेत वाले किसान या अन्य भी शामिल हो सकते हैं ग्राम सिसोंनिया में भी इससे पूर्व एक अन्य चोरी हुई थी जिसका अभी तक पूर्ण रूप से कोई भी खुलासा नहीं हो सका है जिससे चौरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं इसलिए गौसेवकों ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने अथवा पकड़वाने या सूचना देने वाले को पांच हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है। इसके साथ ही गौ सेवकों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसे अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी धार्मिक स्थलों, अथवा गौशालाओं से चोरी करने से पूर्व अनेकों बार विचार करें ज्ञापन सौंपते समय गौसेवक नरेंद्र राठौर, अभिषेक बाथम, धर्मेंद्र रावत, अंकित गौड़, अंकित बरैया, शिवम पंडित, रामू गुर्जर, कुलदीप सिंह गुर्जर एवं अन्य गौसेवक उपस्थिति रहें।

COMMENTS