सूचना अधिकार अधिनियम 2005 से भ्रष्टाचार का होता है खुलाशा- चितरंजन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष झारखंड

  • Oct 13, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

 नागरिक अधिकार रक्षामंच ने सूचना अधिकार अधिनियम का 17 वा वर्षगांठ मनाया 

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 से भ्रष्टाचार का होता है खुलाशा- चितरंजन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष झारखंड

हजारीबाग:आज, सूचना अधिकार अधिनियम 05 का जन्मदिन है और वर्षगांठ, है और परादर्शित का अधिनियम है और गोपनीयता को खत्म करने यह अधिनियम हम सभी भारतीय नागरिक को हरेक तरह का सरकार का काम काजो का दस्तावेज लेने का अधिकार देता है धारा 2(j) (3) के तहत और धारा 2(J)(1) के तहत किसी भी समाग्री का का अवलोकन करने और नमून लेना का अधिकार हम नागरिक को शक्ति प्रदान कर्ता है इसलिए भ्रष्टाचारी इससे थर थर कापते है,, कहते है लूटेरे  कि देखो ना जनता ने सूचना मांग किया है सड़क की गुणात्मक की, इसलिए झारखंड सरकार ने भी भ्रष्टाचारी को मदद मे अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से 4 साल से ,सूचना आयोग झारखंड को खाली रखकर ,इतना ही नही मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्तो को झारखंड सूचना आयोग मे बहाल नही कर रहे है कि विपक्ष का नेता नही है, जब विपक्ष का नेता नही है तो विधान सभा सत्र कैसे चलता है ? यह है सरकार का सच है के साथ वर्षगांठ मनाया गया चितरंजन प्रसाद गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच सहित गणेश कुमार सीटू, अजय गुप्ता प्रदेश सचिव,  उपेन्द्र सिन्ह, मिथिलेश सिह, संजीव कुमार, डा आनंद शाही, महेश कुमार, रंजीत कुमार पान्डे, विशाल कुमार, विजय सोनी राजू चौरसिया, राजा, रईस अहमद, आदि उपस्थित थे

news_image

COMMENTS