बालाघाट के अतिनक्सल प्रभावित ग्राम भक्कूटोला के जंगल में ट्रेनी प्लेन हुआ क्रेश

  • Mar 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

धू-धू कर जला प्लेन और 2 ट्रेनी पायलट


रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजली टुडे बालाघाट


लांजी- लांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसमारा के अतिनक्सल प्रभावित ग्राम भक्कूटोला स्थित जंगल पहाड़ी में 18 मार्च को दोपहर करीब 2 से 3 बजे गोंदिया बिरसी एयरपोर्ट का एक टै्रनी प्लेन क्रेश हो गया घटना में प्रशिक्षु महिला पायलट बी माहेश्वरी निवासी गुजरात एवं इन्स्ट्रक्टर मोहित ठाकुर निवासी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे दोनो की घटना स्थल पर मृत्यू हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेनी प्लेन का संपर्क बिरसी एयरपोर्ट से लगभग 2:30 बजे टूट चुका था जिसके बाद यह हादसा घटित हुआ।


धू-धू कर जल गया प्लेन-


ट्रेनी प्लेन क्रैश हादसे को लेकर ग्राम भक्कूटोला निवासियों जो कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे जिनके  द्वारा घटना के संबंध बताया गया कि 18 मार्च को दोपहर तकरीबन 2 से 3 बजे के मध्य पहाडी के उपरी भाग मे एक प्लेन लडखड़ाता दिखाई दिया कुछ ही पल मे प्लेन पहाड एवं पेड़ो से टकराया और एक बड़ा आग गोला धमाके साथ दिखाई दिया। घटना को देखते ही समझ आ गया था कि जो हवाई जहाज आसमान में उड़ रहा था वह टकराकर फट गया है। उक्त घटना को देखते ग्राम भक्कूटोला सहित आस पास के लोग घटना स्थल क ओर आगे बढे जो कि भक्कूटोला से तकरीब 2 से ढाई किलोमीटर की पहाडी के दुसरी ओर घटना घटित हुई थी। सबसे से स्थानीय लोग उक्त घटना स्थल पर पंहुचे एवं देखा की एक पायलट पूर्ण रूप जलकर चीत अवस्था में पड़ा हुआ तथा दुसरी ओर एक और पायलट जिसकी पहचान नही हो पा रही थी प्लेन के जले हुये मलबे मे दबी समझ आ रही थी, स्थानीय लोगो के द्वारा घटना स्थल के फोटो एवं व्हीडीओ वायरल किया गया है।


पुलिस एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी को लगी सूचना मौके पर पंहुचे


घटना की सूचना जैसे ही बालाघाट पुलिस एयरपोर्ट अथॉरिटी को लगते ही घटना स्थल पर आईजी संजय ङ्क्षसह, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित हॉक फोर्स एवं जिला पुलिस बल की टीम, एयरपोर्ट अथॉरिटी से अधिकारी कर्मचारी, पायलट, प्रशिक्षु अधिकारी, इसके अतिरिक्त स्वाथ्स्य विभाग से डॉ मनोज पण्डया, डॉ विक्रम शरणागत सहित अन्य डाक्टर्स की टीम, राजस्व अमले की टीम सहित संंबधित अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पर पंहुचकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की गई।


दोनो पायलट की हुई शिनाख्त-


उक्त घटना में जहां टै्रनी प्लेन मे सवार दो पायलट जो कि बिरसी एयरपोर्ट से प्रशिक्षण के दौरान टै्रनी प्लेन उड़ा रहे थे जो कि प्रतिदिन उक्त क्षेत्र मे हवाई प्रशिक्षण लेते है 18 मार्च को प्रशिक्षु महिला पायलट बी माहेश्वरी जो कि गुजरात प्रदेश कि निवासी है तथा दुसरे टे्रनिंग अधिकारी मोहित ठाकुर जो कि हिमाचल प्रदेश के बताये जा रहे इन दोनो की इस हृदय विदारक प्लेन हादसे में मृत्यू होना बताया जा रहा है। 

पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत- 

दोनो ही पायलट के शव को निकालने एवं उसे निचे लाने मे पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। घटना स्थल जो कि अतिदुर्गम जंगल एवं पहाड़ो से घिरा क्षेत्र जिसमे जले हुये प्लेन का मलमा एवं दोनो पायलटों के शव पुलिस के द्वारा बरामद किये गये है। स्थल पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस जवानों के द्वारा भारी मशक्कत के साथ शवों को नीच लाया गया जहां से दोनो ही शव को जिला अस्पताल बालाघाट पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक