किसानों को आर्थिक सहायता तुरंत दी जाये : पूर्व मंत्री चौ राकेश सिंह

  • Mar 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पूर्व मंत्री चौ राकेश सिंह ने की ऊमरी क्षेत्र में ओला अतिवृष्टि, सरसों फसल पर आगजनी के मुआवजे की मांग

भिण्ड । प्राकृतिक प्रकोप से ऊमरी तहसील क्षेत्र के ग्राम पुलावली, बझाई, पाण्डरी, ईश्वरी, रमपुरा, अकोडा, सियोड़ा, सरसई, गुसींग, अकाह, ऊमरी, खरिका, मोतीपुरा, कोट, सगरा, बीसलपुरा, मोतीपुरा, गहबत, पुले, पेवली, पेवली का पुरा, गुलालपुरा, ककहारा, अतरसूमा, पुराहूमना, महुअन का पुरा, विलाव, खेरा श्यामपुरा आदि क्षेत्रों में अत्याधिक ओलावृष्टि, अत्याधिक वारिस से सरसों की और गेहूँ की खड़ी हुई फसल को गंभीर क्षति हुई है किसान जो पूरे वर्ष की मेहनत करके रवि की फसल पर आधारित रहता है उसकी फसल सुरक्षित घर पहुचने के पहले ही प्राकृतिक प्रकोप की चपेट में आ गई किसान की खेती में लगाई हुई लागत जुताई. बुवाई, खाद, पानी, बीज, इन सब की कीमत भी निकलना मुश्किल हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा से किसान के परिवार के नौजवान (युवा) बच्चे बच्चियों का पढ़ाई और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भारी व्यवधान हो गया है। सरकारें आरबीसी राजस्व विभाग के द्वारा प्रस्तावित शासकीय नियमों के अनुसार इस क्षेत्र का भौतिक सत्यापन शीघ्र कराया जावे एवं एक कमेटी बनाकर इसका सर्वे पूर्ण कराया जावे जिसमें राजस्व अधिकारी, सहकारिता अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित रहे ताकि क्षति का मूल्यांकन सही रूप से किया जा सके और सरकार की राहत आपदा के नियमों के अनुसार किसानों को इस आपदा के समय अधिक से अधि क मुआवजा दिलाया जावे, यह आप से अनुरोध है कृपा पूर्वक अगर समय सीमा में यह कार्य करायेगें तो किसानों को तात्कालिक नुकसान का सही मूल्यांकन किया जा सकता है और उन्हें राहत के तौर पर शासन की प्राप्त सहयोग राशि जो श्रीमान् के मार्गदर्शन में उपलब्ध होगी उससे कुछ राहत किसानों को मिल सकेगी।

पूर्व मंत्री चौ राकेश सिंह ने कहा कि आरबीसी के नये नियमों के तहत एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अधिक से अधिक किसानों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी पूर्व मंत्री, गोविन्द सिंह कुशवाह सरपंच बझाई, जिला अध्यक्ष सरपंच संगठन, जिला भिण्ड बादशाह सिंह यादव, ऊमरी कुलदीप सिंह कुशवाह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिला भिण्ड विनीत मिश्रा, ग्राम ईश्वरी जिला भिण्ड पंकजसिंह कुशवाह, ग्राम पाण्डरी रामप्रताप सिंह कुशवाह, ग्राम पुलावली सुरेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व सरपंच ग्राम गुसिंग, जिला भिण्ड बृजमोहन सिंह कुशवाह, ग्राम लाहरोली, रामहर्ष सिंह कुशवाह, ग्राम ढोचरा रामस्वरूप सिंह यादव, ग्राम ऊमरी महेन्द्रसिंह कुशवाह, पूर्व सरपंच, खरिका रामूसिंह कुशवाह, पूर्व सरपंच, ग्राम सरसई महेशसिंह कुशवाह, ग्राम पाण्डरी वीरपाल सिंह, ग्राम ढोचरा राजूसिंह, पूर्व सरंपच सगरा शपूरेलालसिंह बघेल, सरपंच, गुलालपुरा जयसिह, सरपंच, गुलालपुरा  कृपालसिंह बघेल, पेऊली

 राघवेन्द्र सिंह, ग्राम अकोड़ा

राघवेन सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

COMMENTS