वृक्षों से ऑक्सीजन का उत्पादन होता है: हरदानिया*. *वीआरएस फूड्स इंडस्ट्रीज द्वारा रोपे गए पौधे होने लगे वृक्ष, चारों तरफ छाई हरियाली*

  • Mar 21, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर* /औद्योगिक क्षेत्र में संचालित वीआरएस फूड्स (पारस )कंपनी द्वारा रोपे गए पौधों ने अब वृक्षों का रूप ले लिया है और वह बड़े होकर चारों तरफ हरियाली बिखेर रहे हैंl कंपनी द्वारा हर वर्ष सैकड़ों पौधे कंपनी के आसपास और परिसर मैं लगाए जाते हैं कंपनी द्वारा वृक्षों के रखरखाव के लिए बाकायदा मालियों की टोली भी तैनात की गई है जो प्रतिदिन पौधों में खाद बीज के साथ-साथ पानी डालते हैं lकंपनी के निस्तार का पानी ईटीपी के माध्यम से शुद्ध कर वृक्षों में डाला जाता है जिससे कंपनी के चारों तरफ सैकड़ों वृक्ष हरियाली से लदे हुए वातावरण को शुद्ध कर रहे हैंl कंपनी के डीजीएम हरदानिया जी ने बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कंपनी समय-समय पर वृक्षारोपण करती है और बाकायदा उनकी देखरेख भी की जाती है उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन और धरती के पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्षों से एक और जहाँ ऑक्सीजन का उत्पादन होता है तो वहीं दूसरी ओर यही वृक्ष धरती के प्रदूषण को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कंपनी के एचआर मैनेजर संदीप यादव ने कहा की वृक्ष धरती के पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलन प्रदान करते हैं। वृक्ष औषधीय गुणों का भंडार होते हैंl

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक