7 तत्कालीन सरपंचों एवं 2 सचिवों को वसूली राशि वापस नहीं किए जाने पर जेल वारंट जारी

  • Mar 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले की ग्राम पंचायत के 7 तत्कालीन सरपंचों एवं 2 सचिवों को वसूली राशि वापस नहीं किए जाने के कारण जेल वारंट जारी किए है।

जारी निर्देशों के तहत तत्कालीन सरपंच एवं सचिव जो कि ग्राम पंचायत में सरपंच/सचिव की हैसियत से ग्राम पंचायतो का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है। जिन्हें लिखित सूचना दी गई है, परंतु संबंधित सरपंचों एवं सचिवों के द्वारा अभी तक धन वापस जमा नहीं किया गया। इनके द्वारा धन संदत्त करने से इंकार किया है। इस कारण संबंधित सरपंचों एवं सचिवों को 30 दिवस की कालावधि के लिये सिविल जेल मे परिरूद्व किये जाने हेतु संबंधित जेलर को थाना प्रभारियों के माध्यम से कार्यालय द्वारा जारी पदमुद्रा जेल वारंट जारी किये गये है।

इन ग्राम पंचायत के 7 सरपंचों एवं 2 सचिवों में जनपद पोहरी के ग्राम पंचायत भदेरा के तत्कालीन सरपंच बाइसराम चिढार एवं तत्कालीन सचिव हरीश बैरागी, ग्राम पंचायत ऐंचबाडा के तत्कालीन सरपंच ममता बैरागी, ग्राम पंचायत ऐंचबाड़ा तत्कालीन सरपंच अंतुराम, ग्राम पंचायत ऐंचबाडा तत्कालीन सरपंच अनीता बलोठिया एवं तत्कालीन, जनपद बदरवास के ग्राम पंचायत लालपुर सरपंच सविता बाई, ग्राम पंचायत रन्नौद की सरपंच धनियाबाई, जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत कानाखेडी तत्कालीन सरपंच लच्छी परिहार तथा तत्कालीन सचिव पीतमलाल वर्मा शामिल है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक