पत्रकारों की मांगों पर सरकार ने नहीं लिया एक्शन तो पत्रकार मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्रीय विधायकों को देंगे ज्ञापन

  • Mar 22, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी स्टेट हेड मप्र

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भोपाल  ।  प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा 21 मार्च 2023 मंगलवार के दिन भोपाल के मानस भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने पत्रकार महापंचायत का आयोजन किया गया,प्रेस मिडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया की अगुवाई में यह पत्रकार महापंचायत आयोजन किया गया  अध्यक्ष रविंद्र पवैया के द्वारा मंच से पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया गया कि हमारा प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ भारत के अनेकों प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सभी जिलों में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा कहने को बड़े.बड़े मठाधीश कहते हैं कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है मगर देखने को मिल रहा है कि आज के समय में पत्रकार की बहुत दुर्दशा हो रही है। 

पत्रकारों को हमेशा बना रहता है जान का खतरा

श्री पवैया ने मंच से संबोधित करते हुए बताया की  कुछ तथाकथित मठाधीश अपने आप को पत्रकारों का माई बाप कहते हैं और पत्रकारों के हित में कोई कार्य नहीं करते अपितु पत्रकार वर्ग में कुछ व्यक्ति विशेष चाटुकार वर्ग को ही लाभ दिलाते हैं, जिसमें साधारण आम और वरिष्ठ जो वास्तविकता में पत्रकार है उन्हें पत्रकारिता और शासन प्रशासन का सहयोग एवं लाभ नहीं मिलता, इसके अलावा श्री पवैया ने भाजपा शिवराज सिंह चौहान सरकार में पत्रकारों की दुर्दशा को देखते हुए मौजूदा सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून एवं अन्य पांच सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने की बात मंच से रखी। और बताया कि वास्तविकता में जो पत्रकार वर्ग परेशान हैं समाज सेवा चौथे स्तंभ की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के बाद भी वह लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है जिसको लेकर आगाज भरी जा रही है। जल्द ही आवश्यक कदम प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ एकजुट होकर उठाएगा।

इन मांगो को लेकर संपन्न महापंचायत

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवैया ने मंच से संबोधित करते हुए बताया की  समाज की सेवा में बतौर पत्रकार अपना सर्वस्व न्यौक्षावर करने वाले पत्रकारों की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार जिनकी आयु साठ वर्ष से अधिक है उन्हें दस हजार रूपये से अधिक मासिक भत्ता दिया जाये इसके अलावा पत्रकारों को घर निर्माण के लिये रियायती दरपर पचीस लाख का लोन उपलब्ध कराया जाये एवं पत्रकारिता करते समय निधन हुये पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहायत एवं आश्रित को शासकीय नौकरी दी जाये साथ ही अधिमान्य पत्रकारों को दी जाने वाली सेवाये पूर्व की भाति बहाल हो। अस्पतालों में पत्रकार वार्ड की व्यवस्था हो व स्थानीय पत्रकारों को स्थानीय स्तर पर टोल शुल्क से मुक्त किया जाये। एवं प्रमुख मांग पत्रकारों के विरूद्ध बिना उच्चस्तरीय जांच किये अपराधिक मामला पंजीबद्ध करने वाले अधिकारी पर निलम्बन की कार्यवाही की जाये।

ऐसा रहा कार्यक्रम का आयोजन

पत्रकार जगत के इतिहास में महापंचायत कर राहत आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी में पहली बार किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के 52 जिलों सहित अन्य 12 राज्यों से वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यक्रम में शिरकत की, पूजा वंदन के उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आए हुए विशिष्ट अतिथि डॉ उमेश तिवारी का फूल माला एवं गर्मजोशी के साथ मंच में स्वागत किया गया। पत्रकार हित में वरिष्ठ पत्रकारों के उद्बोधन के उपरांत प्रमुख मांगों पर श्री पवैया द्वारा प्रकाश डाला गया, तदुपरांत भोजन व विशिष्ट अतिथि डॉ उमेश तिवारी के वक्तव्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तो कार्यक्रम में दूरदराज से शिरकत करने, पत्रकार हित की इस लड़ाई में भागीदार बनने पहुंचे पत्रकारों का मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष  द्वारा आभार प्रकट किया गया।

सीएम के सामने रखूंगा मांगे : डा. उमेश 

बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के कद्दावर नेता एवं प्रवक्ता डॉ उमेश तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर स्वस्थ लोकतंत्र में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ऐसे में पत्रकारों के हितार्थ जो भी मांगे हैं जिन मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया है जैसे भवन निर्माण हेतु रियायती दर पर लोन एवं अन्य मांगों को मैं स्वयं प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह के सामने रखूंगा और हर संभव प्रयास यह रहेगा कि आगामी चुनाव से पूर्व पत्रकारों की प्रमुख मांगों को पूर्ण किया जाए। साथ ही श्री तिवारी ने अपना व्यक्तिगत नंबर साझा करते हुए पत्रकारों से इस बात की अपील की कि मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में यदि पत्रकारों को कहीं पर उनकी जरूरत महसूस होती है तो वह निसंकोच हर संभव मदद प्रदान करेंगे।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS