अमायन को नई तहसील की कैबिनेट में स्वीकृति : राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया

  • Mar 22, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज


नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्री भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिठाई खिलाकर जताया आभार

भोपाल /  भिण्ड । मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित  करते हुए कहा कि उपचुनाव के दौरान चुनावी सभा में उन्होंने अमायन तहसील बनाने की घोषणा की थी जिसे एक कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है ताकि क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने विधानसभा परिषद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिठाई खिलाकर नई तहसील के लिए आभार प्रकट किया और कहा आजादी के अमृत काल में भाजपा सरकार की विकास की नीति मुख्यमंत्री के स्मरणीय मध्य प्रदेश के लक्ष्य और संकल्पों का साकार रूप यह निर्णय निश्चित तौर पर जनता की सेवा के लिए अमृत साबित होगा।

राज्यमंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमायन को तहसील बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से लगातार समीक्षा करते रहे यह प्रक्रिया पूर्ण होने पर जिसे एक कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी कर क्षेत्र की जनता के प्रति घोषणा को पूरी करते हुए जनता की यह मांग पूरी की है काफी लंबे समय से तहसील बनाने के लिए कर रहे थे। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्यों में विश्वास रखती है मैंने भी जनता से वादा किया था कि अमायन को तहसील बनाकर रहेंगे और जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो और उन्हें दूसरे स्थान पर ना जाना पड़े तहसील बनने से सारी समस्याओं का समाधान अमायन में  ही किया जाएगा गरीब मजदूर किसान को अब राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में अमायन काफी बड़ा क्षेत्र है इसके लिए लोगों ने संघर्ष किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि आपने जो मेरे संज्ञान में अमायन को तहसील बनाने के लिए प्रस्ताव दिया है बहुत जल्दी ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने कैबिनेट में अपनी स्वीकृति प्रदान कर तहसील बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर कार्य प्रारंभ किया है ।

उन्होंने कहां की मुख्यमंत्री की कैबिनेट में प्रस्ताव को सिर्फ स्वीकृति मिलते ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल को भी उन्होंने इस क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़ कर अपना नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने अमायन की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी भाजपा सरकार हमेशा आपके साथ विकास की दिशा में खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर भी क्षेत्र के लिए और भी सौगातें लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमायन में आकर जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

कैबिनेट के जनहितकारी निर्णय से अब स्थानीय जनता को घर के नजदीक ही तहसील से संबंधित कार्यों की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। विधानसभा में अमायन को तहसील बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। यह नई तहसील मेहगांव से 38 रेवेन्यू हलकों को अलग करके बनाई जायेगी। लम्बे समय से क्षेत्र में इस हेतु मांग की जा रही थी और मैं स्वयं भी इसके लिए प्रयासरत था। इस अनुपमेय सौगात हेतु मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता की ओर से सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। यह निर्णय निश्चित ही क्षेत्र की उन्नति और विकास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

COMMENTS