दुख की इस घड़ी में पीड़ित किसानों का साथ नहीं छोडूंगा : विधायक मेवाराम जाटव

  • Mar 22, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली  टुडे न्यूज


ओलों से बर्बाद हुई फसलों का मुआयना करने गांव गांव पहुंचे विधायक मेवाराम जाटव।


गोहद । 21 मार्च को गोहद अनुवाद के एंडोरी सर्किल में लगभग एक दर्जन गांव में ओलों से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी। जिनमें सबसे अधिक नुकसान सरसों, गेहूं एवं चने की फसलों को हुआ है। ओला पीड़ित गांवों मैं फसलों का मुआयना करने बुधवार को विधायक मेवाराम जाटव पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि 21 जनवरी को जब मैं विधानसभा के सदन में मौजूद था तो मुझे मेरे क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव में ओला गिरने की सूचना मिली। ओला गिरने की सूचना पर मुझे काफी दुख हुआ, उन्होंने कहा कि मैंने कई किसानों से फोन लगाकर बात भी की और मैंने आश्वासन दिया था कि विधानसभा के बाद मैं तत्काल क्षेत्र में आऊंगा। मैं आज पीड़ित किसानों के बीच में आया हूं मैंने ओला पीड़ित गांव जस्तपुरा, राय की पाली, सुहास, सुनारी का पुरा, एनों, चंदोखर, लोधे की पाली, कनीपुरा, विसवारी आदि लगभग एक दर्जन गांव का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित किसानों के में साथ हूं। इस दौरान उन्होंने एसडीएम शुभम शर्मा से ओला पीड़ित सभी गांव का सर्वे के संबंध में बात की, उन्होंने कहा कि जस्तपुरा में 2 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जांच दल नहीं पहुंचा है पीड़ित किसानों की शिकायत पर एसडीएम को तत्काल जांच दल भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक मेवाराम जाटव के साथ संग्राम सिंह तोमर, गणेश सिंह तोमर, मोहन सिंह सिकरवार, सरपंच दिनेश तोमर एनों, सरपंच सोने राम गुर्जर, महाराज सिंह तोमर, मानसिंह तोमर, विनोद सिंह तोमर, किशोर राजावत, रवि तोमर इंद्र सिंह खन्ना, विजय निगम, रामवीर सिंह, रामहेत जाटव, बबलू बरैया, राजेंद्र परिहार, एमएल माहौर, सोहेल खान, अभिषेक सेंगर आदि लोग उपस्थित रहे।

COMMENTS