शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,

  • Mar 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना सीहोर द्वारा एक खेत मे खड़े करीब 250 किग्रा. हरे गांजे को जप्त कर आरोपियों पर की कार्यवाही ।* 

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदर्थों एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सीहोर उनि मुकेश दुबोलिया एवं उनकी टीम द्वारा दविस देकर एक खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 350 हरे पौधे जिनका बजन 250 किलोग्राम है कि जप्त कर आरोपियों पर एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है ।

थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया को दौराने इलाका भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कालीपहाडी मे तेली वाला डेरा हार मौजा मे दो लोग अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे के हरे पोधे भारी मात्रा मे अपने खेत पर लगाये हुये है । उक्त सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अबगत कराकर एवं आवश्यक निर्देश प्राप्त कर पर हमराही पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान ग्राम कालीपहाडी मे तेली वाला डेरा हार मौजा मे रवाना हुआ । मुखबिर द्वारा बताये हुये खेत मे अवैध मादक पदार्थ हरे गांजे के पौधे खड़े मिले जो उपरोक्त खेत व कब्जे वाली जगह किसकी है इसकी वैध जानकारी प्राप्त की गई एवं हमराही पुलिस वल व उपस्थित लोगों की मदद से गांजे के पौधों को उख़डवाया गया जो गिनने पर कुल छोटे एवं बडे आकार के पौधो की कुल संख्या 350 हुई जिनका कुल वजन मे मात्रा 250 कि.ग्रा हुआ। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की गई जो पुलिस के आने से ही पहले फरार हो गये । आरोपियों को  के द्वारा अपने खेत / कब्जे वाली जगह मे अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गांजे की फसल उगाना पाया जाने से उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया, स्टाफ सउनि दिवाकर सिह प्रआर 661 नरेन्द्र सिह पाल प्रआर 464 शमशेर सिह प्रआर 821 बेताल सिह आर 1133 पवन रावत आर 1114 रंजोर रावत आर 727 अरूण कुशवाह आर 906 सतेन्द्र रावत आर 550 प्रदीप राणा आर चा. 327 जसवंत परिहार, प्रआर 661 नरेन्द्र सिह पाल आऱ 1133 पवन रावत आर 550 प्रदीप राणा सउनि दिवाकर सिह आर 727 अरूण कुशवाह आर 906 सतेन्द्र रावत प्रआर 821 बेताल सिह आर 1114 रंजोर रावत आर 727 अरूण कुशवाह प्रआर 821 बेताल सिह व आर 1114 रंजोर रावत की सराहनीय भूमिका रही ।



COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक