सड़क बन गई परंतु पुल नहीं बना, आवागमन हो रहा बाधित, निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

  • Mar 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नहर पर पुल नहीं बनने तक विधायक की मांग पर अस्थाई पुल का होगा निर्माण 

गोहद। सन् 2016 में स्टेशन से राय की पाली होते हुए हरीछा तक साडे 5 मीटर चौड़ी सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। यह रोड बीएमसी मुख्य नहर से होते हुए निकली है इसी नहर पर जस्तपुरा के पास पहले सकरा  पुल था जिससे हटाकर नया 12 मीटर चौड़ा एवं 25 मीटर लंबा पुल का निर्माण होना था जिसका टेंडर भी 2016 में हुआ था जो तोमर बिल्डर्स को दिया गया था। इसी बीएमसी नहर पर बने हुए पुराने जरजर पुल को तोड़कर लगभग 6 माह पहले पीडब्ल्यूडी के द्वारा  हटा दिया गया था। परंतु उसी स्थान पर बनने वाले नए पुल का ठेकेदार के द्वारा आज तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। जिससे जस्तपुरा से राय की पाली, सुहास सुनारी का पुरा, विसवारी पहुंचने वाले आम लोगों को नहर से निकलना पड़ता है। इसी बीएमसी नहर पर बनने वाले पुल निरीक्षण करने  विधायक मेवाराम जाटव पहुंचे थे और उन्होंने निरीक्षण स्थल से ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अंजुल दौहरे एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री केके शर्मा से फोन पर बात कर जल्द से जल्द पुल निर्माण के निर्देश दिए। जिस पर कार्यपालन यंत्री केके शर्मा ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि एक-दो दिन में जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके चलते गुरुवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ठेकेदार को 3 दिन के अंदर कार्य शुरू करने के निर्देश नोटिस के माध्यम से दिए गए यदि 3 दिन में कार्य शुरू नहीं होता है तो दूसरे ठेकेदार को पुनः ठेका दिया जाकर पुल का निर्माण कराया जाएगा इस पुल के निर्माण से जस्तपुरा की ओर जाने वाले आम लोगों को लाभ होगा।


नए पुल का कार्य शुरू नहीं होता तब तक अस्थाई पुल का होगा निर्माण- कार्यपालन यंत्री केके शर्मा के द्वारा बताया गया कि 2016 में हुए पुल के टेंडर पर ठेकेदार के द्वारा आज तक कार्य नहीं शुरू किया है जिसके लिए 3 दिन में कार्य शुरू करने का ठेकेदार को अल्टीमेटम दिया गया है। आवागमन की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे इसके लिए बीएमसी नहर पर जब तक नए पुल का ठेकेदार के द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जाता तब तक विधायक मेवाराम जाटव की मांग पर पाइप डालकर अस्थाई कच्चे पुल का निर्माण शुरू कराया जा रहा है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक