सरकार के अफसरो का रसूख पत्रकारों के साथ अन्याय

  • Mar 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कवरेज करने गए पत्रकार का थाना प्रभारी ने छीना मोबाइल

गुना। अभी स्वाभिमान दिव्यांग यात्रा में दिव्यांगों की मांगों पर शासन द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर जो लापरवाही की जा रही है इसी बीच कवरेज करने गए पत्रकार के साथ थाना प्रभारी एवं वहां उपस्थित स्टाफ द्वारा अभद्रता की गई। बजरंगगढ़ थाना प्रभारी द्वारा गोलू सेन नामक एक पत्रकार का मोबाइल उस वक्त छीन लिया गया जब वह एक मामले की कवरेज करने गया गया हुआ था। गोलू सेन द्वारा बताया गया कि में बसैया समाचार पत्र एवं न्यूज नेशन 81 से ब्यूरो चीफ हूं जिसमें की मेरे संज्ञान में बजरगढ़ थाना क्षेत्र की एक खबर सामने आई थी जिसकी कवरेज करने में थाने गया था। लेकिन थाना प्रभारी एवं वहां के स्टाफ द्वारा मुझसे अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए मेरा मोबाइल ले लिया गया एवं मुझे धमकाते हुए कहा कि दोबारा यहां नजर नहीं आना नहीं तो तेरे लिए सही नहीं होगा। अब सोचने वाली बात यह है कि एक पत्रकार के साथ इस तरह का बर्ताव जो की एक दिव्यांग भी है इस तरह थाना प्रभारी का रवैया पत्रकारों में रोष व्याप्त करेगा। इस मामले में जब फरियादी आवेदन देने गया तो उससे कहा गया कि अब आवेदन देने का समय खत्म हो चुका है। जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है । वही सूत्र बताते हैं कि थाना प्रभारी की आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से अच्छी सांठगांठ एवं हफ्ता वसूली का कार्य भी किया लगातार किया जाता है जिसका खुलासा भी जल्द किया जाएगा।


फ़ोटो- आवदेक गोलू सेन

 फ़ोटो- आवेदन

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक