प्रदेश में अराजकता का माहौल,सब लूट में लगे हैं : डॉ गोविंद सिंह

  • Mar 24, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी 

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राज्य में प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है,सब के सब लूट में लगे हुए है।

नेता डॉ सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकार और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है । नेता डॉ सिंह ने खनिज माफियाओं के बढ़ते हौसलों के लिए पूरी तरह से मध्यप्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, डॉ सिंह ने कहा कि भाजपा के राज्य में भू माफिया एवं खनिज माफिया इस कदर हावी हो चुके है, कि कभी मजदूरों को कुचल कर मार दिया जाता अगर उनके खिलाफ कभी कोई पत्रकार कुछ लिखे या कोई अधिकारी कुछ कार्यवाही करना चाहे तो उन्हें कुचल कर या अन्य तरीकों से मरवा दिया जाता है, उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जनता,महिलाएं यहां तक कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नुमाइंदे भृष्टाचार करने में लगे है, शासन - प्रशासन के कई जिम्मेदार लोग भृष्टाचार कर रहे है अथवा भृष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं। भाजपा की सरकार आमजनता को हर तरह से लूटने में लगी हुई है। आये दिन देखने - सुनने को मिलता है कि फला नेता या फला सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी किसी न किसी भृष्टाचार में लिप्त पाया जाता है । उन्होंने कहा कि भृष्टाचार और भृष्टाचारियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमेशा संघर्षरत रही ओर आगे भी संघर्ष करती रहेगी।

डॉ सिंह ने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई विभाग नहीं बचा जहां भृष्टाचार नहीं हो रहा है, कांग्रेस वर्तमान सरकार को बारबार चेतावनी दे रही है,कि भृष्टाचार को शीघ्र रोका जाए अन्यथा कांग्रेस बड़े आंदोलन करेगी।

COMMENTS