प्रत्येक बूथ केंद्रों को मजबूती देते हुए कार्यकर्ता एक जुट एक लक्ष्य एक मुख्य के साथ जुटे : अजय जमवाल

  • Mar 24, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज


51% वोट बढ़ाने के संकल्प को लेकर बूथ को मजबूत करें कार्यकर्ता : देवेंद्र सिंह नरवरिया


भिण्ड । मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल ने भिंड में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए संगठनात्मक चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी को वर्तमान कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना है। संगठनात्मक कार्यो के लिए हमारे पास अब सीमित समय है। इस वर्ष विधानसभा के चुनाव है। सभी कार्यकर्ता अब चुनावी मोड में काम करें तथा जमीनी स्तर तक पहुंचकर सरकार की योजनाएं और संगठन कार्यो को केन्द्रित कर उनके क्रियान्वयन में लग जाएं। यह बात मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल ने होटल इंपिरियल किंग मैं आयोजित भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री जमवाल ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को नगर केंद्रों के प्रत्येक बूथ केंद्र पर 10 दिन तक 22 संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर संगठन के कार में लगना है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस एवं 26 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कार्य करें काकी सत्ता और संगठन की विचारधारा केंद्र और राज्य सरकार की योजना के साथ हमारे संगठन की कार्य योजना अंतिम छोर व्यक्ति तक पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि बूथ क्रियाशील होकर संगठन कार्यो को तन्मयता से करें । उन्होंने कहा कि प्रत्येक शक्ति के प्रत्येक बूथ की समितियां सक्रिय होकर कार्य करें। बूथों के त्रिदेव अर्थात बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलए 2 अपने बूथ पर क्रियाशील होकर संगठन कार्यो को तन्मयता से करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। हमें आवश्यकता है तो सिर्फ हितग्राहियों को इस बात से अवगत कराने की कि यह योजनाएं भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उनके लिए शुरू की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता योजनाओं के हितग्राहियों से सतत संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। उन्होंनें बूथ के करणी कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बूथ समिति और शक्ति केन्द्रों की बैठक आयोजित कर पार्टी के कार्यो को नीचे तक ले जाएं।

51 प्रतिशत वोट हमारा लक्ष्य को लेकर हम सब कार्यकर्ताओं को एकजुट एक लक्ष्य एक मुख के साथ लगना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली गरीब कल्याणकारी योजनाओं को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य भी हम सब को करना है।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले चुनावों की दृष्टि से प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त पार्टी का लक्ष्य है। हम किस तरह बूथ पर इस लक्ष्य को प्राप्त करें, इस दिशा मैं कार्ययोजना बनाएं और उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट हमें बूथ पर मिलेंगे तो हम कोई भी चुनाव आसानी से जीतेंगे।सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को भी इस अभियान में लगना है। मध्यप्रदेश जैसे कार्यक्रमों के  उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने नारा दिया है 100 दिन में 200 पार इस लक्ष्य को हमें पूर्ण करना है और तभी हम 200 पार कर पाएंगे जब हमारा कार्यकर्ता अपने बूथ पर एक मुख एक लक्ष्य एकजुट के साथ जुड़े । उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को कहा कि संगठन सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी बने इसके लिए हम अपने जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है भाजपा के देश में सबसे अधिक जनप्रतिनिधि है आज पार्टी पूरे देश में मजबूती के साथ खड़ी है जो राज्य छूट गए हैं उनमें अबे जल्दी ही भाजपा की सरकार बनेगी आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सबसे ज्यादा जरूरी है   कि हमारी प्राथमिकता इकाई मजबूत बने ।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान मैं प्रत्येक बूथ पर सरकार की योजनाओं को सफलता के साथ पहुंचाना है हमारा भूत मजबूत होगा उन्होंने कहा कि बूथ हमारी निरंतर चलने वाली का ही है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं को लाकर घर-घर दस्तक देकर बताएं भाजपा सरकार ही सबका विश्वास सबका साथ सबका विकास । प्रत्येक कार्यकर्ताओं को हितग्राही और समाज के बीच पहुंचकर पार्टी की विचारधारा केंद्र और राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना ही उनके दायित्व की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से संकल्प भी दिलाया कि हम संगठनों सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए घर घर जाकर कार्य करेंगे सभी ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प लिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने स्वागत भाषण मे बूथ विस्तारक अभियान एवं जिले की 5 विधानसभा 26 मंडल दो से 2 शक्ति केंद्र 1481 बूथ केंद्रों पर संगठन द्वारा चलाए जा रहे संघ कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए अपने बूथ को मजबूत करने के लिए जुटे हुए हैं और निश्चित ही आगामी मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिले की पांचों विधानसभाओं में कमल का फूल खिल कर मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए  भिंड से विधायक बनकर पहुंचेंगे।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल एवं मंचासीन अतिथियों ने भारत माता भारतीय जनसंघ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं मानव पढ़कर बैठक का शुभारंभ किया इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री चंबल संभाग प्रभारी हरिशंकर खटीक, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ,प्रदेश मंत्री केशव सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर झा, जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया मंचासीन रहे बैठक का संचालन जिला मंत्री राघवेंद्र सिंह भदौरिया एवं आभार व्यक्त जिला महामंत्री धीर सिंह भदौरिया ने किया। बैठक से पूर्व सभी अपेक्षित पार्टी के जिला एवं मंडल प्रदेश एम अपेक्षित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिलाध्यक्ष नरवरिया ने क्षेत्रीय संगठन मंत्री का साल और श्रीफल के साथ उनका सम्मान किया जिले के समस्त पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

news_image

COMMENTS