युवा समाज सेवक एवं किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने विकलांगता के दर्द से जूझ रहे बच्चे के परिवार को सहयोग का दिलाया भरोसा

  • Mar 25, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

  देवभोग  विकलांगता किसी परिवार के लिए कितना बड़ा अभिशाप है यह केवल उस परिवार के लोग ही जान सकते हैं क्योंकि विकलांग बच्चे जब किसी परिवार में पैदा होते हैं तो उसके माता पिता किस प्रकार के दर्द से जीते हैं वह केवल उस दर्द को वही महसूस कर सकते हैं पर जब इसी विकलांगता का इलाज करना चाहे और जब उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो तो वह दर्द और भी बढ़ जाता है,

जी हां हम बात कर रहे हैं देवभोग ब्लॉक के ग्राम झाराबहाल का जहां बचपन से विकलांग बालिका धानी यादव उम्र 7 वर्ष पिता जगदीश यादव की स्थिति का जो पिछले 7 वर्षों से बाएं पैर, हाथ एवं सिर से विकलांग है।

जब उसके माता-पिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा बचपन से हमारी बेटी विकलांग थी और इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल गए पर वहां का इलाज से संतुष्ट नहीं हुए तो फिर हमने छत्तीसगढ़ के जिला बस्तर के इंदिरा में सर्वप्रथम इलाज कराया जहां के इलाज से कुछ सुधार हो रहा था और बेटी के सुधार होते देख माता पिता भी काफी खुश हो रहे थे पर माता-पिता की बदनसीबी कहा जाए कि सुधार के वक्त कोरोना काल का घोर संकट इनके सिर मंडराने लगा जिसके कारण वे दोबारा वहां इलाज कराने हेतु नहीं जा सके और कोरोना काल के दौरान आर्थिक स्थिति भी और ज्यादा जटिल हो गई जिसके कारण वह दोबारा इलाज कराने नहीं गए एवं बच्चे की उम्र भी बढ़ती गई। कुमारी धानी हाथ एवं पैर से विकलांग तो है ही साथ में सिर भी हमेशा हिलते रहता है, जिसकी वजह से वह बालिका जब भी साधारण रूप से खड़े होती है तब भी उसका सिर हिलते ही रहता है ।

आपको बता दें कि बच्ची वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में कक्षा उदय में पड़ रही है, वहां के प्राचार्य नरेंद्र साहू ने कहा कि धानी यादव काफी होनहार चंचल प्रवृत्ति की है पर उसकी शारीरिक स्थिति को देखा जाए तो वह बहुत दुख लगता है, वह बच्चों को खेलते हुए देखती है और खेलने का प्रयास भी करती है पर वह अपने शारीरिक कष्टों के कारण वह खेलकूद की खुशी को अपने अंदर दबाकर चुप बैठ जाती है। जब लोगों के माध्यम से इनके माता-पिता को युवा समाज सेवक आशीष पांडे के बारे में पता चला कि यह कई लोगों की ऐसे ही विकलांगता से जूझ रहे बच्चों का डॉक्टरों के पास ले जाकर इलाज कराया है तो उन्होंने तत्काल इनसे संपर्क किया। युवा समाज सेवक एवं किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने जब उस बालिका से मिले एवं बात की तो उस बच्ची की आवाज सुनकर उन्हें लगा कि मानो बार-बार उस बच्ची की आवाज कह रही है कि मेरा इलाज करा दीजिए मैं भी खेलना चाहती हूं,,, दौड़ना चाहती हूं,,,, मुझे भी अन्य बच्चों की तरह पंख चाहिए,,,, ताकि मैं भी स्वतंत्र रूप से दौड़ एवं खेल सकूं। इस दर्द को देखकर एवं महसूस करके आशीष पांडे ने तत्काल रायपुर के अग्रवाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों से संपर्क कर बच्ची की स्थिति के बारे में जानकारी दिया गया। अब बच्ची के इलाज की व्यवस्था की जा रही है ताकि जल्द से जल्द उसका इलाज हो एवं वह भी अन्य बच्चों की तरह स्वतंत्र रूप से खेल सके।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक