छत्रसाल महाविद्यालय के इतिहास विभाग में विद्यार्थियों का सेमिनार संपन्न

  • Mar 26, 2023
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

छत्रसाल महाविद्यालय के इतिहास विभाग में विद्यार्थियों का सेमिनार संपन्न


62 विद्यार्थियों ने पुनर्जागरण आंदोलन पर अपने शोध पत्रों का वाचन किया

पन्ना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनके विभाग के सेमिनार का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। इतिहास में पुनर्जागरण आंदोलन हमेशा से ही एक रोचक विषय रहा है। पुनर्जागरण आंदोलन के विभिन्न पहलुओं तथा सामाजिक और सांस्कृतिक जागृति के विविध पक्षों को लेकर आज छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों का एक रोचक परिसंवाद कार्यक्रम प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर उषा मिश्रा ने प्राचार्य महोदय का स्वागत करते हुए इसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र तैयार किए हैं जो कि कक्षा सेमिनारों में प्रस्तुत किए जाएंगे।प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने इतिहास विभाग के इस अभिनव आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन में विद्यार्थियों के इस नवाचार को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। डॉ शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के इस शोध परक सेमिनार में नवीन निष्कर्ष निकाले जाएं और नवीन तथ्यों को उजागर किया जाए।कार्यक्रम समन्वयक और सूत्रधार डॉ विनय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय आंदोलन की महत्ता में पुनर्जागरण आंदोलन के योगदान पर चर्चा की। विद्यार्थियों की ओर से शिवम कुशवाहा, दीपा कुशवाहा, प्राची शर्मा, सौरभ जड़िया, सहित 62 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्रों का वाचन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एसके पटेल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े हुए विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनय श्रीवास्तव ने किया। विद्यार्थियों की ओर से शिवम कुशवाहा और दीपा कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।
news_image

COMMENTS