IPL के बैटिंग लीजेंड्स:रोहित हर 24 गेंदों में छक्का लगाते हैं, धवन 700 से ज्यादा चौके जमा चुके; विराट रनों के सम्राट

  • Mar 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

31 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे। 74 मैच के इस क्रिकेट महाकुंभ से पहले हम आपके सामने लाए हैं लीग के अब तक के बैटिंग लीजेंड्स। इन बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन से न केवल अपनी टीमों को सफलता के नए शिखर तक पहुंचाया, बल्कि फैंस को रोमांचित भी किया।

टॉप बैटर्स की इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज हैं, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्लासिक बल्लेबाज भी हैं। साथ ही इस सूची में वार्नर-धोनी जैसे मैच विनर भी शामिल हैं।

1. विराट कोहली: लंबी पारियां खेलने में माहिर, चेज मास्टर हैं
RCB के लिए ओपनिंग करते हैं, कप्तानी कर चुके हैं। क्लासिक खिलाड़ी होने के साथ लंबी पारी खेलकर गेम को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं। इन्हें स्कोर चेजिंग में महारथ है। इसलिए कोहली को चेज मास्टर भी कहते हैं।

2. शिखर घवन: गैप में चौके मारने की काबिलियत रखते हैं
PBKS की कप्तानी कर रहे हैं, ओपनिंग करते हुए टीम को स्टेबिलिटी देते हैं। एक बार सेट होने के बाद तेजी से रन बनाते हैं। छक्कों से ज्यादा गैप में चौके मारकर रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।

3. डेविड वार्नर: पावर प्ले में तेजी से रन बनाते हैं
DC के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी करेंगे। अटैकिंग बैटर हैं, पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के साथ लंबी पारी खेलकर गेंदबाजों पर प्रेशर बनाने की काबिलियत रखते हैं।

4. रोहित शर्मा: शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने में माहिर हैं
MI के कप्तान टीम के लिए ओपनिंग करते हैं, सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। अटैकिंग बैटिंग करना शुरू करते हैं तो दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज को छोटा साबित कर देते हैं। शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलना इनकी ताकत है।


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक