पावर ट्रक ट्रेक्टर मैं डिवाइड लगी होने से कंपनी के किसान लाभांवित होंगे*

  • Mar 27, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर के अन्नदाता को पावर सेक्टर खरीदने पर मात्र ₹12हजार जमा करें और कंपनी शोरुम द्वारा 24 हजार रुपए की रसीद पाओ एवं किसानों के लिए फाइनेंस सुकरा के साथ समर्पित आजकल मध्य प्रदेश सरकार को अन्न दाता पर मेहरबान है परंतु ट्रैक्टर बेचने बाली कंपनी एजेंसी धारक भी किसानों मेहरबान सिखाई दे रहे गत दिवस भगवती ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा डबरा भीतरबार डीलर एस्कॉर्ट एकोटा लिमिटेड द्वारा किसान एवं किसान एवं मैकेनिक मीट की गई जिसमें 52 स्कोटस मैकेनिक बुलाए गए जिसमें कंपनी की ट्रैक्टरों के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि टेक्टर हो का नया सी आर आई डी आई पोलू सन फ्री इंजन मनाने वाला जिससे पोलूशन से भी राहत आम जनता को होगी कर इस अवसर पर स्कोटा कंपनी के रीजनल मैनेजर बिश्नोई एवं कपिल चोधरी मौजूद रहे जीन मैनेजर गौरव बिश्नोई किसानों को जानकारी मैं बताएं कि इसको कंपनी द्वारा निर्मित पावर ट्रैक्टर मैं 24 होरस केयर डिवाईस लगाई गई है जो कि समूचे भारत में किसी कंपनी ट्रैक्टर में उपलब्ध नहीं है इस डिवाइड कि द्वारा किसान 24 घंटे मोबाइल पर देख सकता है कि हमारा ट्रैक्टर कहा चल रहा है एवं कंपनी के अधिकारियों के संपर्क में रहता है भगवती ऑटोमोबाइल शोरुम पर यह सारी जानकारी शुद्धि गई के पी अरजरिया भगवती ऑटोमोबाइल्स और उनके संचालक वह मैनेजर मोनिका जैन द्वारा कंपनी रीजनल सर्विस मैनेजर घनश्याम यादव का स्वागत करते हुए के पी जरिया ने अधिकारियों का स्वागत फूल मालाओं से किया एजेंसी संचालक की परिचय बताया है कि शोरुम पर ट्रैक्टर खरीदने पर किसान को गिफ्ट दिया जा रहा है कंपनी के सहयोग से हर किसान कृता ट्रेक्टर का हर समस्या साथ समाधान करने की जिम्मेदारी हमारी शोरुम में काम करने वाले मकैनिक समस्या का समाधान करते हैं शुभ अवसर पर दर्जनों किसान कंपनी के पर अधिकारी एवं अशोक सिंह तोमर दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू मौजूद रहे

news_image
news_image

COMMENTS