किसान कांग्रेस ने किसानों एवं आम जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

  • Mar 27, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे


भिण्ड । जिले में बेमौसम बरसात और ओलों के गिरने से किसानों का भारी नुक्सान हुआ । इस बजह से किसानों के सामने कई प्रकार के संकट पैदा हो गये है । उन्हें इस समय मदद की बहुत आवश्यकता है । मुख्यमंत्री से इनकी मदद हेतु निम्नानुसार माँग है: -

1. इस बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से खड़ी हुई फसलों के नुकसान को देखते हुये किसानों को तत्काल एवं समुचित मुआवजा दिलाया जावे | भिण्ड जिले की कुछ तहसीलों में मेहगांव भिण्ड गोहद

रौन व अटेर में इस प्राकृतिक आपदा से भारी से नुक्सान हुआ है । भारी ओला वृष्टि और और तेज हवाओं के वजह से गेंहू और सरसों खड़ी फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। फसलें पूरी तरह से खेत में लोट गई है तथा 70 प्रतिशत तक नुक्सान का आकलन लगाया जा रहा है ।

2. विद्युत विभाग द्वारा किसानों को विद्युत खपत से अधिक बिल थमाये जा रहे हैं तथा किसानों के द्वारा बिल जमा होने के उपरांत भी विद्युत कनेक्शन काट कर पुलिस केस बनाये जा रहे हैं, इन्हें वापिस लिये जायें ।

किसान कांग्रेस ने किसानों एवं आमजनों की समस्याओं का निराकरण 10 दिवस के भीतर कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि इस दौरान मुआवजा नहीं दिया गया तो कलेक्ट्रेट भिण्ड पर जन आन्दोलन एवं घेराव किया जायेगा ।

किसान कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह भदौरिया,डॉ राधेश्याम शर्मा ,बृजेंद्र सिंह कुशवाह कल्लू ,जगदीश शर्मा, संदीप मिश्रा, देवेंद्र सिंह राजावत ,राहुल भदोरिया, वीरेंद्र यादव ,रॉकी तोमर ,शैलेंद्र भदोरिया ,राजेश शर्मा ,प्रदीप भदोरिया,नाथूराम चुरारिया, गिरीश शर्मा ,शिशुपाल सिंह भदौरिया, श्रीमती शांति कुशवाह,शिवशंकर सिंह भदौरिया, संतोष त्रिपाठी,पवन राजोरिया आदि सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

news_image
news_image

COMMENTS