बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई मौत पर मुआवजे की मांग*

  • Oct 14, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई मौत पर मुआवजे की मांग* 



 *समाज सेवी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता बाबर कुरैसी ने मुआवजे के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया* 


हजारीबाग:बडकागांव सिरमा में जशन-ए-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मौके पर एक बहुत बड़ी घटना घर गई थी जिसमें 6 लोगों को 11 हजार तार के चपेट में आने से घायल हो गए थे जिसमें मौके पर ही एक लड़के की मृत्यु हो गई थी और बाकी का ईलाज राँची में चल रहा है उसमें कई लोग गम्भीर रुप से घायल थे जानकारी के अनुसार उन घायलो में से तीन और लडकों की मृत्यु हो गई ,लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नही और ना ही किसी पर कोई कारवाई हुई है ।

बाबर कुरैसी ने आरोप लगाया की बिजली विभाग की गलती साफ देखी जा सकती हैं,लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने कोई कारवाई नहीं की और ना ही उन मृत्यु के परिवार वालों को अब तक कोई मुआवजा मिला है सिर्फ और सिर्फ अभी तक मृत्यु के परिवार वालों को आसवासन ही दिया जा रहा है और सिर्फ फोटो खिचाने की राजनीति चल रही है 

समाज सेवी सह मानवाधिकार कार्यकर्ता बाबर कुरैसी ने प्रशासन से मांग किया की उन बिजली विभाग के अधिकारियो पर जल्‍द से जल्‍द कारवाई की जाए और   घायलो को पांच पांच लाख और मृतक के परिवार वालों को दस दस लाख का मुआवजा दिया जाए ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक