पन्ना पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी

  • Mar 28, 2023
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

पन्ना पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी


अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों के कब्जे से गोवा व देशी मसाला के 440 क्वार्टर कुल मात्रा करीब 79 लीटर कीमती करीब 36,500 रूपये की अवैध शराब  जब्त

अवैध शराब के परिवहन में प्रयोग किया गया बोलेरो वाहन कीमती करीब 4 लाख रूपये भी जब्त

कुल मशरुका कीमती करीब 4 लाख 36 हजार 05 सौ रूपये का जप्त


पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अवैध शराब का निर्माण, परिवहन, विक्रय एवं भण्डारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानो में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया था । इसी तारतम्य में थाना अजयगढ़ में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु ग्राम बड़ी रूंध उदयपुर पहुँचकर मुखबिर के बताए स्थान पर देखा गया  तो ग्राम उदयपुर तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आते दिखी जो पुलिस टीम को देखकर उक्त वाहन का ड्राइवर वाहन को वापस लेकर भागने लगा जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया लेकिन वाहन में सवार आरोपीगण अंधेरे का फायदा उठाकर बोलरो वाहन को छोड़कर भाग गए , जिनके बारे में पुख्ता साक्ष्य मिले है और उन्हें शीघ्र गिरफतार किया जायेगा । पुलिस टीम द्वारा उक्त बोलेरो वाहन को चेक किया गया जिसमे 3 सफेद रंग की बोरियों में गोवा व देशी मसाला के कुल 440 क्वार्टर कुल मात्रा करीब 79 लीटर 200 एम एल की अवैध शराब रखी होना पायी गई । जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर फरार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध क्र 118/23 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

जप्त सामग्री – सफेद रंग की 3 बोरियों में 440 क़वार्टर अवैध देशी मशाला व गोवा कंपनी की शराब कुल मात्रा 79 लीटर 200 एम एल कीमती 36500 रूपये व एक बोलेरो गाड़ी कीमती करीबन 4 लाख रुपए कुल मशरूका कीमती करीब 4 लाख 36 हजार 5 सौ रूपये का जप्त किया गया ।
सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, सहायक उप निरी कुंजबिहारी कोल, बृजमोहन चंदेल, प्रधान आरक्षक आइमत सेन, शंकर प्रताप सिंह, संतोष तोमर,वृषकेतु रावत, अशोक प्रजापति, आरक्षक खेमचंद्र, ओमप्रकाश, सर्वेंद्र अहिरवार आरक्षक चालक पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक