कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक

  • Mar 28, 2023
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक


कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के अतिरिक्त कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए।
कलेक्टर श्री मिश्र ने अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की एनपीएस कटौती का एक सप्ताह में निराकरण और 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में वरिष्ठता सूची तैयार करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। साथ ही शिक्षकों की विषयवार सूची के प्रकाशन तथा कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से सहयोग के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक त्रैमास में विभागवार समिति की बैठक कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करें अन्यथा संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। स्थापना शाखा के लिपिक को कर्मचारी हित से संबंधित आदेश अथवा पत्राचार की प्रति कर्मचारी संघ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नवीन शिक्षक संवर्ग के 7वें वेतनमान की एरियर्स राशि के भुगतान के लिए आगामी 3 माह के भीतर संयुक्त संचालक कोष लेखा कार्यालय सागर से अनुमोदन कराने की बात कही अन्यथा संकुल प्राचार्य के वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीएल बैठक में भी नियमित रूप से समीक्षा होगी। 31 मार्च की स्थिति में अनिवार्य सेवा सत्यापन, गोपनीय चरित्रावली में समय पर मतांकन, विकासखण्ड स्तर पर बैठक के आयोजन, कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों के लिए टीन शेड स्थापित करने, समिति की गाइडलाइन के पालन, संघ में पदाधिकारियों की नियुक्ति की विधिवत सूचना देने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अनुसार हेलमेट के उपयोग और लाड़ली बहना योजना में अपेक्षित सहयोेग की अपील भी की गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक