*एस आर एफ फाउंडेशन के द्वारा चयनित विद्यालय के टीचर्स के साथ डिजिटल रूप से क्षमतावर्धन कर मोबाइल व सहायक सामग्री वितरण की*

  • Mar 28, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर*/मंगलवार को एस आर एफ फाउंडेशन के द्वारा रूरल एजुकेशन प्रोग्राम भिंड के तहत भिंड जिले के गोहद ब्लॉक के चयनित 10 शासकीय विद्यालय के चयनित शिक्षकों के साथ रिसोर्स पर्सन आनंद बराइक के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण कर डिजिटल रूप से सक्षम बनाने आधारित क्षमतावर्धन का कार्य किया गया , जिसमें शिक्षकों को डिजिटल इक्विपमेंट जैसे मोबाइल, एप्लीकेशन, ट्राइपोड, कॉलर माइक, मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव का उपयोग कर अपनी परिवेशीय भाषा में सिलेबस अनुसार डिजिटल कंटेंट बनाने एवं एडिट करने पर आधारित एक दूसरे की समझ बनाने का कार्य किया गया। एस आर एफ लिमिटेड के राजेश खन्ना के द्वारा सभी उपस्थित चैंपियन टीचर्स को वीवो 5 G मोबाइल, ट्राइपॉड , पेनड्राइव , मेमोरी कार्ड , स्मार्ट घड़ी एवं ब्लूटूथ स्पीकर दिया गया एवं सभी कार्यों में शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग करने के साथ सहभागिता करने व अपने भिंड जिले व समुदाय के छात्रों के लिए मिलकर बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद किया एवं आगामी वर्ष में कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी ।

प्रशिक्षण के दौरान जिला डाइट भिंड से श्री संदीप कुशवाह , राखी त्रिपाठी , 10 चैंपियन शिक्षक , आनंद बराइक , एस आर एफ लिमिटेड से राजेश खन्ना (प्लांट हेड ) , संतोष पाठक , राकेश तिवारी एवं फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी चैन सिंह किरार सहित टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक