पुलिस ने मंगलसूत्र लुटेरे को डेढ़ घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार, लूटा गया मंगलसूत्र भी किया बरामद

  • Mar 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

थाना पड़ाव व क्राईम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही

ग्वालियर। 28.03.2023। - *नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसेे* के द्वारा ली गई बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन में ग्वालियर जिले के थाना प्रभारियों द्वारा लंबित चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 28.03.2023 को दोपहर में थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत न्यू साकेत नगर में एक महिला के साथ मंगलसूत्र लूटने की घटना हुई। उक्त घटना पर से नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की टीम को लुटेरे को पकड़ने हेतु लगाने के निर्देश दिए गये। क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस की टीमे लुटेरे को पकड़ने के लिए क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज को चेक कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश कर रही थी। उक्त लूट की घटना के कुछ समय बाद ही नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत न्यू साकेत नगर में महिला के गले से मंगलसूत्र लूट कर भागने वाले बदमाश को चन्द्र नगर नाले के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया* को क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त बदमाश की तस्दीक कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम,भापुसे एवं नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज श्री विजय सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक प्रशांत यादव व थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान चन्द्र नगर नाले के पास भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश को मौके पर ही घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। उक्त पकड़े गये संदिग्ध से न्यू साकेत नगर में हुई मंगलसूत्र लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये लुटेरे से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह रवि नगर जिला ग्वालियर का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लुटेरे की निशादेही पर उसके पास से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया जाकर उसे विधिवत् जप्त किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को घटना घटित होने के डेढ़ घण्टे के भीतर पकड़ा जाकर उससे महिला के पास से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना पड़ाव के अपराध क्रमांक 137/23 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उससे जिले मे हुई अन्य लूट की बारदातों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 28.03.2023 को फरियादिया ने थाना पड़ाव आकर रिपोर्ट की थी कि वह दोपहर न्यू साकेत नगर स्थित अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी एक अज्ञात बदमाश मेरे पास आया और मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र खींच कर भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना पड़ाव पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 137/23 धारा 392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया जाकर मुखबिर तंत्र को विकसित किया गया।

बरामद मशरूका:- एक मंगलसूत्र कीमत 20 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका:- उक्त बदमाशों कोे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक प्रशांत यादव, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार थाना पड़ाव टीम- उनि0 मुकेश शर्मा, सउनि मनीराम, प्रआर0 अजय सेंगर, आर0 रविन्द्र कंसाना, राधामोहन, संजीव यादव, गोपाल दण्डोतिया क्राईम ब्रांच टीम- उनि0 शिशिर तिवारी, प्र.आर. मनीष चौहान, जितेन्द्र बरैया, आरक्षक देवव्रत तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक