सीएम की बड़ी घोषणा, राज्य के 35 लाख बच्चों को मिलेगी बढ़ी हुई छात्रवृति

  • Oct 14, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image
पुष्पांजली टुडे झारखंड

रांचीः राज्य सरकार 35 लाख बच्चों को बढ़ी हुई स्कॉलरशिप की राशि अब मुहैया करायेगी. आर्थिक तंगी से जूझ रहे बच्चों को स्कॉलरशिप की राशि देकर उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा. सीएम ने कहा कि राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़ उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बातें कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना कक्षा आठवीं की बच्चियों से प्रारंभ होगी. जब तक बच्चियां 18 से 19 वर्ष की होंगी, तब तक इन्हें स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. योजना का लाभ राज्य की नौ लाख किशोरियों को मिलेगा. सर्वजन पेंशन योजना से एक वर्ष में 10 लाख को जोड़ा गया है. उन्होंने पांच लाख नये लोगों को एक माह में जोड़ने का निर्देश दिया है.
 सीएम ने कहा कि पदाधिकारी जब भी शिविर में जायें, आम जनता के साथ जोहार शब्द का प्रयोग करें. सीएम ने कहा कि केसीसी के करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं. अभियान के दौरान उसे निष्पादित किया जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देख प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजनाएं अविलंब स्वीकृत करें. मनरेगा में समय पर मजदूरी का भुगतान हो, क्योंकि मजदूर रोज अनाज खरीदते कर खाते हैं. सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पदाधिकारी जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगायें, उस दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें, ताकि रोजगार का सृजन प्रारंभ हो सके.

COMMENTS