डेयरी पर मिलावटी दूध बनाने का सामान मिलने पर नमूने लेकर डेयरी संचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई

  • Mar 29, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा विभाग दल एवं थाना फूप के पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से फू्प स्थित दो डेयरियों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही अंतर्गत गायत्री नगर वार्ड क्रमांक 12 फूूप में सुधीर शर्मा द्वारा संचालित गायत्री डेयरी पर घी का नमूना लिया गया।

इसी प्रकार ग्राम भगवासी थाना फूप क्षेत्रान्तर्गत प्रमोद गोयल पुत्र विश्राम सिंह गोयल के मकान में संचालित मावा भट्टी पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मौके पर रिफाइण्ड पॉम कर्नल ऑयल एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर के उपयोग से मावा निर्माण होते पाया गया। साथ ही डेयरी में 02 टीन रिफाइण्ड पॉम कर्नल ऑयल, स्किम्ड मिल्क पाउडर के एक किलोग्राम के 50 पैकेट, 150 किलोग्राम मावा एवं 37 टीन घी (555 किलोग्राम) संग्रहित पाया गया। रिफाइण्ड, स्किम्ड मिल्क पाउडर, मावा एवं घी के नमूने लेकर जप्त किया गया। जप्तशुदा माल की कीमत लगभग 04 लाख रूपये है। संबंधित डेयरी संचालक के विरुद्ध थाना फूप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस दौरान फूप थाना प्रभारी प्रमोद साह, खाद सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल, अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक