झारखण्ड में आगामी नगर पर्षद चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं देने के विरोध में आजसू पार्टी ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन।

  • Oct 14, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image



साहिबगंज:-झारखण्ड में आगामी नगर पर्षद चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं देने के विरोध में साहिबगंज आजसू पार्टी ने जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांण्डे के नेतृत्व शहर के शहीद चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान आजसू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की।वही जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडे ने बताया कि झारखंड में आगामी नगर परिषद चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं देने के विरोध में पार्टी ने पूरे राज्य भर में पुतला दहन कर सरकार की नीति का विरोध किया है।आजसू पार्टी सरकार से मांग करती है कि नगर परिषद चुनाव में ओबीसी को 27% आरक्षण दे,ताकि झारखंड में जो ओबीसी समाज की एक बड़ी आबादी है उन्हें न्याय मिल सके।मौके पर नगर अध्यक्ष संतोष पासवान,प्रखण्ड अध्यक्ष शशिकांत दुबे,मीडिया प्रभारी ओंकार तिवारी,छात्र नेता अंकेश यादव,मनोज ओझा,दीपक यादव,पिंटू यादव,सुधीर साह,गोविंद पासवान,विभास कुमार,विश्वनाथ महाल्दार,मांझी यादव,दीपक ठाकुर,कैलाश स्वर्णकार,मंगल यादव,सोनू मिश्रा,मो फिरोज,मो करीम सहित

पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

COMMENTS