दिपावली के पावन पर्व पर टेनिस बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

  • Oct 14, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

सुपर बॉयस क्रिकेट क्लब बड़गांव म में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन का 16 वां वर्ष

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

दिपावली के पावन पर्व पर टेनिस बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सुपर बॉयस क्रिकेट क्लब बड़गांव म के द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक आठ दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन शिवाजी स्टेडियम बड़गांव म में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति ने प्रवेश लेने वाली टीम के लिए प्रवेश शुल्क 1100 रू बाल सहित निर्धारित की है। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40001 रू तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20001 रू के साथ शिल्ड समिति के द्वारा प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति ने मैन ऑफ द सिरिंज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बेटममैन , बेस्ट बॉलर, इमर्जिंग प्लेयर, मैन ऑफ द मैच प्रत्येक मैच में शिल्ड और मेडल प्रदान किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ये अतिथि

दिनांक 23 अक्टूबर को शुभारंभ हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ का शुभारंभ प्रातः 11 बजे बतौर मुख्य अतिथि रमेश भटेरे भाजपा जिलाध्यक्ष पुर्व विधायक लांजी, विशेष अतिथि राजकुमार कर्राहे पूर्व जनपद अध्यक्ष लॉजी, दिनेश भंवर धाना प्रभारी बहेला, नेहा बुढेश्वर रेजर  वन पश्चिम लांजी , विजय मस्करे पूर्व सरपंच , श्रीमती मीरा किशोरी लिल्हारे जनपद सदस्य, धर्मेन्द्र सिंह बैस स्थाई पुलिस पटेल, गगन सिंह बैस शिक्षक, रामेश्वर लिल्हारे पूर्व सरपंच एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती माही नुमेन्द्र भगत सरपंच ग्राम पंचायत बड़गांव की उपस्थिति में शुभारंभ होगा।

समापन समारोह में यह रहेंगे शामिल

दिनांक 30 अक्टूबर को क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुश्री हीना कावरे विधायक लॉजी किरनापुर, विशेष अतिथि रमेश भटेरे पूर्व विधायक लांजी किरनापुर , श्रीमती ज्योति ईश्वर उमरे जि.पं. सदस्य, श्रीमती अर्चना रेवेंद्र खोंगल अध्यक्ष जनपद पंचायत लांजी, अजय अवसरे उपा . ज.पं. लांजी,ऋषि पटेल दशरिया, धमेन्द्र फूलमारे पूर्व सरपंच ग्राम बड़गांव, जे. एल. कचलरिया जेल विभाग रायपुर की गरिमामई उपस्थिति में समापन किया जाएगा।

इन नियमों का पालन करना होगा सभी टीमों को

एल बी डब्ल्यू को छोड़कर सभी नियम लागू होंगे। अंपायर व समिति का निर्णय अंतिम व सर्व मान्य होगा। आपत्ति जनक स्थिति में समिति निर्णय देगी। नैसर्गिक आपत्ति आने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा। सभी टीमों को प्रवेश शुल्क के साथ 13 खिलाड़ीयों की नामावली देना होगा व अंत तक वहीं खिलाड़ी खेलने हेतु बाध्य होंगे । किसी भी टीम के पास खिलाडीयों का अभाव होने पर समिति की ओर से खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। सभी टीमों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा । समस्त खिलाडियों को मैदान व मंच की मर्यादा बनाया रखना होगा। वहीं अन्य आवश्यक नियम समिति के पास सुरक्षित रहेंगे। इक्छुक टीम समिति के सदस्य लिलेश्वर कचलरिया, टेकेश्वर लिल्हारे, विजय लिल्हारे, सिध्दार्थ फूलमारे, कमल लिल्हारे, राजकलपूरे , चंन्दु फूलमारे , रंजीत लिल्हारे से संपर्क कर सकते हैं।

आयोजन समिति ने प्रतियोगिता में शामिल होने क्रिकेट टीमों से की अपील

आयोजक समिति के अध्यक्ष लिलेश्वर कचलरिया, उपाध्यक्ष टेकेश्वर लिल्हारे, सचिव विजय लिल्हारे, सहसचिव चंद्रमणी फूलमारे, कोषाध्यक्ष जैनेन्द्र कलपूरे, वरिष्ठ सदस्य दौलत साउसकार,  सिद्धार्थ फूलमारे, कमल लिल्हारे, सदस्यगण - संदीप भूषण फूलमारे , विजय दशरिया, शिव कचलरिया, शरद लिल्हारे , भूपेन्द्र लिल्हारे, रवि लिल्हारे , कुलदीप , रंजीत लिल्हारे , राज कलपुरे , रंजीत , योगेन्द्र चिखले , हेमंत , दुर्गेश टेभरे , राजा , सौरभ , जितेन्द्र , शुभम लिल्हारे , मागर लिहारे , शुभम , धर्मेन्द्र , प्रमोद , एस . कुमार , मोनू , अंकित , अतुल , गजेन्द्र , मागर , देवेन्द्र , निवेश , राहुल , अजय , निखिल , तिलेश , अनुज , लक्की , तुलेश , चन्द्रमान , विनय , विपीन , सरोज लिल्हारे , कमलेश , ओम , अक्षय , जतिन , विकास , रोहित , दिलेश , आलोक ने प्रतियोगिता में शामिल होने क्षेत्र की क्रिकेट टीमों से की अपील की है।

COMMENTS