पुलिस द्वारा 24 घण्टे में वाहन चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान में की ताबड़तोड़ कार्यवाही

  • Mar 30, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज

वाहन चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों में 07 कट्टा एवं 08 जिन्दा राउण्ड 315 बोर जप्त

भिण्ड । पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में जिला भिण्ड के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को चैकिंग अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही पर धरपकड़ करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था।

उक्त सम्बन्ध में चैंकिंग के दौरान अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तगर्त दिनांक 29 - 30 मार्च 2023 को जिला भिण्ड के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमे जिला भिण्ड के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग - अलग थानों में अभियान अन्तर्गत सघन चेकिंग की गयी जिसमें थानो द्वारा निम्न माल - मासरुका बरामद किया गया है ।

जप्त मसरुका - थाना मालनपुर - 01 कट्टा 01 राउण्ड (315 बोर) के साथ एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकिल । थाना गोहद चौराहा - 01 कट्टा 01 राउण्ड (315 बोर), थाना रौन- 01 कट्टा 01राउंड (315बोर) के साथ एक एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल,थाना गोरमी- 01 कट्टा 02 राउण्ड (315बोर) के साथ एक प्लेटिना मोटरसाइकिल, थाना मेहगाव - 01कट्टा 01राउंड (315बोर) के साथ एक पल्सर मोटरसाइकिल,थाना कोतवाली - 01कट्टा 01राउंड (315बोर),थाना देहात - 01 कट्टा 01 राउण्ड (315 बोर), कुल मसरुका- 07 कट्टा 08 जिंदा राउण्ड ( 315 बोर) तथा चार मोटर सायकिल ।

उक्त सम्बन्ध मे सभी आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसंगत कार्यवाही सम्बन्धित थानों पर की गयी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालनपुर,गोहद चौराहा,रौन,गोरमी, मेहंगाव, सिटी कोतवाली, देहात एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

COMMENTS