शंकर सिंह चौहान ने वारासिवनी, दिनेश कुमार सोलंकी ने लांजी, दिनेश भंवर ने बहेला थाने में थाना प्रभारी का लिया पदभार

  • Oct 14, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

स्वागत एवं बिदाई समारोह का आयोजन हुआ लांजी थाने में

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

लांजी पुलिस थाना में नगर निरीक्षक के पद पर पदस्थ शंकर सिंह चौहान को उनके वारासिवनी स्थानांतरण होने पर पत्रकार संघ एवं स्टाफ कर्मियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। थाना प्रभारी के विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन लांजी थाना परिसर में रखा गया जहां लांजी क्षेत्र के पत्रकार एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर उनका सम्मान किया इसके साथ ही पत्रकारों के द्वारा भी उपहार देकर शंकर सिंह चौहान का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी के साथ बिताए हुए समय और कार्य अनुभव के बारे में बताया। इस विदाई समारोह के मौके पर नवागत थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, दिनेश भंवर बहेला थाना प्रभारी, विजय सनस हट्टा थाना प्रभारी, रघवीर सिंह गुज्जर निरीक्षक, राजिक सिद्धकी सब इंस्पेक्टर, लांजी थाना की टीम, हॉकफोर्स के सभी जवान सहित पत्रकार उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि उज्जैन से लांजी स्थातांरित होकर आए शंकर सिंह चौहान ने अल्प समय में ही लांजी क्षेत्र में अपनी मिलनसारिता और अनुभव के चलते लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी, उनका कार्यकाल महज 13 माह का रहा। इस बीच उनके द्वारा लांजी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नए थाना प्रभारी, पूर्व प्रभारी और बहेला के प्रभारी एक ही बैच के 

विदाई समारोह के दौरान बहेला थाना प्रभारी दिनेश भंवर ने बताया कि लांजी के नए थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, पूर्व प्रभारी शंकर सिंह चौहान और स्वयं तीनों एक ही बैच के ट्रेनिंग ऑफिसर रहे है। तीनों पुलिस अधिकारियों ने एक साथ ट्रेनिंग की है और एक ही कमरे में रहा करते थे। इसके साथ ही तीनों का निवास स्थान भी एक ही तहसील का बताया है।

नवागत थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी का किया स्वागत

थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान का वारासिवनी स्थानांतरण होने पर अलीराजपुर से आए नए थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी का एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान शंकर सिंह चौहान ने भी उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। 

नगरवासियों के प्रति मिलनसार रहे है चौहान सर - दुर्गेश आर्मो एसडीओपी

विदाई समारोह के कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने कहा कि थाना प्रभारी चौहान सर अपने कार्य के लिए मिलनसार रहे हैं। वह अपने किसी भी कार्य को लेकर हमेशा एकाग्र रहे हैं। उनका व्यवहार पूरे पुलिसकर्मियों और लांजी नगर के जनता के प्रति मिलनसार रहा है। आपने बताया कि उन्होंने जाते-जाते सोशल मीडिया में लांजी नगर वासियों से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। आपने कहा कि कोई भी थाना प्रभारी अपने कार्य के लिए माफी नहीं मांगता है, लेकिन चौहान सर का बड़प्पन है जिन्होंने अपने कार्य के लिए जाते-जाते पूरे लांजी नगर वासियों से माफी मांगी है। इसके साथ ही बताया कि लोगों में हमेशा सयंश रहता है कि थाना प्रभारी और एसडीओपी के बीच तालमेल नहीं बैठता है। लेकिन यह गलत है, हमारे द्वारा मिलकर सभी कार्य पूर्ण किए गए है। जब भी चौहान सर को जरूरत पड़ती है तो वह हमेशा मुझसे संपर्क करते थे और मुझे जब भी जरूरत पड़ती थी तो मैं उनसे संपर्क करता था। इसलिए यह भ्रांति गलत है कि एसडीओपी और थाना प्रभारी के बीच तालमेल नहीं जमता।

टीआई दिनेश सोलंकी ने संभाला लांजी का पदभार

अलीराजपुर थाने से स्थानांतरित होकर आए टी आई दिनेश कुमार सोलंकी ने लांजी थाना का 12 अक्टूबर को पदभार संभाल लिया है। चर्चा में बताया कि 2007 बैच के इसके पूर्व आलीराजपुर में पदस्थ थे। उनकी पहली प्राथमिकता अपराधों पर रोकथाम तथा असामाजिक गुंडा तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। इतना ही नहीं पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय बनाकर पुलिस वर्दी नहीं हमदर्दी है कसम का संदेश भी दिया जावेगा। बता दें कि यहां पदस्थ टी आई शंकर सिंह चौहान का स्थानांतरण वारासिवनी हो गया है, जिनका प्रभार श्री सोलंकी ने संभाला है।

news_image

COMMENTS