देश में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 3,095 पॉजिटिव केस

  • Mar 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुरे देश में कोरोना ने अपना कहर मचा रखा है, पिछले 2 साल से कोरोना हमारा साथ छोड़ने को तैयार नहीं है, देश में मामले लगातार बढ़ रहे हैं, कई राज्यों में हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, बता ददे कि शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 3,095 मामले सामने आए हैं,

आइये जानते है पूरी खबर-


स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान, 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 6 महीने बाद एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल दो अक्टूबर 2022 को तीन हजार से ज्यादा मामले देखे गए थे, देश में Active case बढ़कर 15,208 हो गए हैं। हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है.


महाराष्ट्र में कोरोना केस, 

महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को सामने आए 483 मामलों के मुकाबले यहां 694 कोविड मामले सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है.


संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई,

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड से दो और मौत की भी खबर मिली है.


उत्तर प्रदेश में बढ़े मामले, 

योगी सरकार ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी व निजी अस्पतालों को ‘अलर्ट मोड’ पर रखा है. निर्देश दिए गए हैं कि सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए।


मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले,

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन सतर्क है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने विभाग को पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने और एक-दूसरे से सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की भी अपील की।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक