पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर एसपी से मिला प्रेस क्लब, हजारीबाग का एक प्रतिनिधिमंडल*

  • Oct 14, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

**पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर एसपी से मिला प्रेस क्लब, हजारीबाग का एक प्रतिनिधिमंडल* 


 *एस पी ने लिया संज्ञान, थाना को दिया आवश्यक निर्देष** 


*किसी भी हाल में नाइंसाफी नहीं होगीः चोथे मनोज रतन* 



*हजारीबाग जिले में लगातार हो रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर प्रेस क्लब, हजारीबाग का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी चोथे मनोज रतन से मिला। एसपी से कोर्रा व गोरहर थाना पुलिस की ओर से पत्रकार के खिलाफ बगैर जांच-पड़ताल किये की गयी एक तरफा कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा गया कि पुलिस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। पत्रकार के पक्ष को दरकिनार कर विरोधी पक्ष के आरोप को सत्य मानकर अनुसंधानकर्ता व पर्यवेक्षक ने एक तरफा अनुसंधान व पर्यवेक्षण की कार्रवाई कर परेषान कर रही है। जमीन विवाद से जुड़े मामले को आपराधिक मामला बना दिया जा गया है। इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर से पर्यवेक्षण रिपोर्ट एसपी कार्यालय को देने के बाद अनुसंधानकर्ता पत्रकार और उनके परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। गोरहर और कोर्रा थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी की तरह दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेेल भेज दिया है। एसपी ने सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को इस तरह के मामलों में एसपी का पर्यवेक्षण रिपोर्ट व निर्देष मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का निर्देष दिया। एसपी ने कहा कि मेरे संज्ञान में कुछ मामले नहीं आने के कारण इस तरह की कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले है जिसकी जानकारी नहीं होने के बावजूद मेरे नाम का कुछ कनीय पुलिस अधिकारी इस्तेमाल कर रहे हैं, जो गलत है। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप, सचिव मिथिलेश मिश्रा, संयुक्त सचिव देवनारायण, नवीन सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, शमीम अहमद, जयनारायण आदि शामिल थे।*

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक