बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कर कमलों से होगा भूमिपूजन

  • Mar 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

प्रदेश का पहला पीपीपी मोड बस स्टैंड 2 साल में बनकर होगा तैयार


दमोह के लोगों को मिलेंगी महानगरों जैसी सुविधाएं


रीतेश अवस्थी

पुष्पांजली टुडे


दमोह। शहर के सागर नाका बाईपास पर अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण 1 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहा है। जिसके निर्माण के पहली नींव की आधार शिला सुप्रसिद्ध 1008 पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार के कर कमलों द्वारा रखी जाएगी। दमोह वासियों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होंगी जब बस स्टेण्ड बनकर तैयार हो जायेगा।इस बस स्टैंड के निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी श्याम डेवलपर्स दमोह एवं राधे प्रोडक्शन जबलपुर है। जो शासन की सभी स्वीकृति के बाद स्टेण्ड का निर्माण करने जा रही है बस स्टेण्ड का निर्माण पांच हेक्टेयर शासकीय भूमि पर किया जा रहा है। बस स्टैंड निर्माण के बाद जहां शहर के लोगों के रोजगार के नये आयाम खुलेंगे तो दमोह शहर विकास की नई इबारत भी रखी जाएगी। बस स्टैंड निर्माण 5 हेक्टेयर 12 एकड़ में प्रस्तावित है जिसमें 7.5 एकड़ में बस स्टैंड बिल्डिंग्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें दुकानों का समूह, सुपरमार्केट, सुविधाजनक दुकाने, होटल, गेमिंग जोन, ओपन टेरेस फूड कोर्ट, बैंक स्थान, कार्यालय की जगह, ब्रांडेड शोरूम, बस डिपो, 150 बसों की पार्किंग, मैकेनिक दुकाने, बस सर्विसिंग सेंटर, स्पेयर पार्ट्स दुकाने, बस चालक छात्रालय, 300 कार पार्किंग, 150 ऑटो रिक्शा पार्किंग एवं ड्रॉप सुविधा, 15 रनिंग बसवे, 3 व्हीलचेयर रेप सुविधा, 48 बस ऑपरेटर कार्यालय, सार्वजनिक शौचालय, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, स्तनपान कक्ष, पुलिस सुविधा केंद्र, निगरानी सुरक्षा कक्ष, चिकित्सा कक्ष, अग्नि सुरक्षा संयंत्र, 6 एक्सलेटर, 6 सीढ़िया, बुक स्टॉल, जलपान की दुकाने, फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, पार्क फुब्बारे, बच्चों का खेलने के क्षेत्र सहित अन्य तमाम सुविधाएं शामिल है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक